Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर के घाघरा डिग्री कॉलेज में स्नातक सेमेस्टर वन की छात्रा किरण कुमारी हृदय रोग से पीड़ित हैं. डॉक्टर के मुताबिक हार्ट के दो वॉल्ब डैमेज हो गये हैं. इसके लिए ऑपरेशन की जरूरत है. इस पर चार लाख रुपये का खर्च बताया जा रहा है. पिता इंद्रमणी भुइयां दिहाड़ी मजदूर हैं. इलाज के लिए इतने पैसे नहीं है कि वे ऑपरेशन का खर्च उठा सकें. मां की फरियाद पर मदद के हाथ बढ़ रहे हैं.
बिटिया की जिंदगी के लिए करें मदद
हृदय रोग से पीड़ित किरण जिंदगी की जंग लड़ रही हैं. किरण की मां सुकरी देवी ने लोगों से आर्थिक मदद की अपील की है. बेटी के लिए वह हर किसी के सामने हाथ जोड़ रही हैं. स्थानीय समाजसेवियों से सुकरी देवी ने बताया कि उनकी बेटी हार्ट पेशेंट है. डॉक्टर्स ने जल्द से जल्द बेटी का ऑपरेशन कराने की सलाह दी है, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब रहने के कारण वे बेटी का ऑपरेशन कराने में सक्षम नहीं है. उन्होंने लोगों से आर्थिक सहयोग की अपील की है.
परिवार को मिलने लगी है मदद
हार्ट पेशेंट किरण की मां सुकरी देवी कहती हैं कि उनकी बेटी का इलाज कोलकाता के जिस अस्पताल में चल रहा था, वहां आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं होता है. ऐसे में बेटी का ऑपरेशन दिल्ली में होना है. बताती हैं कि पति दिहाड़ी मजदूर हैं. दो बेटी और दो बेटे की परवरिश की जिम्मेदारी के साथ इलाज का अतिरिक्त बोझ उठाना अब मुश्किल हो गया है. दिल्ली आने-जाने के लिए खर्च के लिए सोचना पड़ रहा है. इधर, हृदय रोग से पीड़ित किरण कुमारी और उसके परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बगोदर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने परिवार को आर्थिक सहयोग करना शुरू कर दिया है.
Also Read: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार : सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम को लेकर सभी डीसी को दिया ये आदेश
विधायक विनोद सिंह ने दिया मदद का भरोसा
स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो, सामाजिक आंदोलनकारी छोटन प्रसाद छात्र, दिनेश साहू, शशि कुमार महतो, व्यवसायी अमित कुमार आदि ने गांव पहुंचकर किरण कुमारी और उनके परिवार से पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान सभी ने आर्थिक सहयोग किया. उपप्रमुख हरेंद्र सिंह ने किरण कुमारी के मामले की जानकारी विधायक विनोद कुमार सिंह को दी है. उन्होंने इस मामले में पहल करने की बात कही है. घाघरा कॉलेज में गांव के शशि कुमार महतो ने आर्थिक सहयोग के लिए अभियान चलाया है.
रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह