11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में नक्सलियों की साजिश नाकाम, Search Operation में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, IED बम बरामद

Jharkhand Naxal News : झारखंड के गिरिडीह में सीआरपीएफ सातवीं बटालियन और जिला पुलिस की टीम ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी है. सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने सर्च अभियान के दौरान चतरो के जंगल में झाड़ियों के नीचे छिपा कर रखा गया दस केजी का आईईडी बम बरामद किया है.

Jharkhand Naxal News : झारखंड के गिरिडीह में सीआरपीएफ सातवीं बटालियन और जिला पुलिस की टीम ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी है. सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों के द्वारा सर्च अभियान में शामिल जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पारसनाथ पहाड़ी की तराई वाले इलाके चतरो के जंगल वाले इलाके में झाड़ियों के नीचे छिपा कर रखा गया दस केजी का आईईडी बम बरामद किया है. सीआरपीएफ के जवानों को यह सफलता उस वक्त मिली जब टीम नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में निकली हुई थी. इसी दौरान टीम ने केन बम को बरामद किया है.

झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था बम

मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ सातवीं बटालियन और जिला पुलिस की टीम नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में निकली थी. यह अभियान पारसनाथ की तराई वाले इलाके चतरो की ओर चलाई जा रही थी. इसी दौरान टीम में शामिल डॉग स्क्वायड ने इलाके में आईईडी छिपाये जाने का इंडिकेट किया. जिसके बाद टीम में शामिल अधिकारी और जवान ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान शुरू कर दिया. इसी बीच डॉग स्क्वायड की टीम ने चतरो के इलाके में स्थित एक पहाड़ी के नीचे झाड़ियों में पत्ते के सहारे छिपा कर रखा गया एक आईईडी बम बरामद किया.

Also Read: JSCA ने कीनन स्टेडियम में Amitabh Choudhary को दी श्रद्धांजलि, बहनों और खिलाड़ियों ने उन्हें ऐसे किया याद

चतरो का इलाका है नक्सलियों का सेफ जोन

गौरतलब है कि पारसनाथ की तराई वाले क्षेत्र में चतरो का इलाका नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता है. इस इलाके में कई नक्सलियों का घर भी है और समय-समय पर इस इलाके में नक्सली घटनाओं को भी अंजाम देते आ रहे है. पहाङी के बीच बसा यह गांव चारों ओर जंगलों से घिरा हुआ है. जिस कारण नक्सली पुलिस की टीम को देखने के बाद जंगल का फायदा उठा कर भाग निकलते हैं. हालांकि हाल के दिनों में इस इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की दबिश काफी बढ़ चुकी है. यही कारण है कि इस इलाके में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जाता है.

रिपोर्ट : मृणाल कुमार, गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें