20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : मनरेगा कार्य में गड़बड़झाला, कुएं की खुदाई अधूरी, राशि की हुई निकासी

गिरिडीह के गांडेय प्रखंड अंतर्गत जामजोरी पंचायत में मनरेगा कार्य में गड़बड़झाला सामने आया है. कुएं की खुदाई पूरी हुई नहीं, उससे पहले मटेरियल की राशि का भुगतान कर लिया गया. इस मामले में बीडीओ ने दोषियों पर कार्रवाई करते हुए राशि रिकवरी की बात कही है.

गिरिडीह, समशुल अंसारी : मनरेगा में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. विभागीय अनदेखी के कारण बिचौलिए और ठेकेदारों को लूट में खुली छूट मिल गयी है. स्थिति यह है कि कुएं की खुदाई पूर्ण करने से पहले फर्जी बिल-वाउचर के आधार पर मटेरियल की राशि का भुगतान करा लिया जा रहा है. वहीं, कूप खुदाई कम और मजदूरी मद में ज्यादा की निकासी भी की गयी है. ऐसा ही मामला गांडेय प्रखंड की जामजोरी पंचायत में सामने आया है.

केस स्टडी- वन

वर्ष 2022-23 में जामजोरी पंचायत के पंडरिया में उमर मियां के नाम सिंचाई कूप की स्वीकृति मिली. वर्तमान में करीब 20-22 फीट खुदाई हुई. लेकिन, उक्त योजना में मजदूरी मद में 330 मानव दिवस सृजित दिखाते हुए 78,210 रुपये की निकासी कर ली गयी है. सबसे बड़ी बात है कि करीब 10-12 फीट खुदाई बाकी होने के बाद भी कार्यस्थल पर बिना सामग्री उपलब्ध कराये फर्जी बिल-वाउचर के बल पर वेंडर के खाता में एक लाख 51 हजार 414 रुपये आवंटित कर दी गयी है.

केस स्टडी- टू

जामजोरी पंचायत के पंडरिया गांव में ही मोहसिन आलम के नाम मनरेगा के तहत कूप की स्वीकृति हुई है. यहां कूप की खुदाई जारी है और वर्तमान में 15-17 फीट खुदाई हुई है. जबकि इस योजना में 340 मानव दिवस सृजित दिखाकर 80,580 रुपये की निकासी कर ली गयी है. वहीं खुदाई अपूर्ण रहने के बाद भी मटेरियल मद में एक लाख 52 हजार 914 रुपये की निकासी कर ली गयी है.

Also Read: झारखंड में 2000 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ, लाह की खेती को कृषि का दर्जा, कैबिनेट के प्रस्तावों को जानें

केस स्टडी-थ्री

जामजोरी में ही मो. सरफराज अंसारी के नाम स्वीकृत सिंचाई कूप वर्तमान में निर्माणाधीन है. 10-12 फीट कूप खुदाई के बाद से काम ठप है. बावजूद इस योजना में मजदूरी मद में 498 मानव दिवस सृजित दिखाते हुए एक लाख 9002 रुपये की निकासी कर ली गयी है. वहीं, मटेरियल मद में भी एक लाख 36 हजार की निकासी वेंडर ने कर लिया है.

मामले की जांच कर दोषियों पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

इस संबंध में बीडीओ विजय कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जायेगी. गड़बड़ी पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. बिना कार्य के राशि की निकासी हुई है तो रिकवरी भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें