11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में पहली बार विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन, रांची से गिरिडीह तक का होगा सफर, जानें खासियत

रांची-न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ हो गया है. इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें विस्टाडोम कोच की भी व्यवस्था की गई है. झारखंड में पहली बार विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन आयी है.

गिरीडीह, बिनोद शर्मा : गिरिडीह के लोगों को आज ट्रेन की बड़ी सौगात मिली. गिरिडीह न्यू रेलवे स्टेशन से रांची स्टेशन के लिए इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की. मंत्री ने ट्रेन में सफर करते हुए सुनहरे अवसर को अपने कैमरे में भी कैद किया. रांची और गिरिडीह के बीच ट्रेन के परिचालन से लोगों में उत्साह का माहौल है. गिरिडीह के लोगों के लिए आज का दिन काफी यादगार और सुनहरा रहा.

झारखंड में पहली बार विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन

गिरिडीह न्यू रेलवे स्टेशन से रांची के लिए इंटरसिटी ट्रेन की शुरुआत केंद्र सरकार की ओर से की गई. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, जमुआ विधायक केदार हाजरा के अलावा धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा व अन्य अधिकारियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गिरिडीह से रांची के लिए रवाना किया. पहले दिन यह ट्रेन उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में चली. इस दिन यह ट्रेन नियमित मार्ग की जगह परिवर्तित मार्ग बरकाकाना, मुरी, टाटीसिल्वे होकर चली. 13 सितंबर से इसकी सेवा नियमित कर दी जायेगी. इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह है की ट्रेन में विस्टा डोम कोच की भी व्यवस्था की गई है. झारखंड में पहली बार विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन आयी है.

क्या होती है विस्टाडोम कोच की खासियत

बता दें कि विस्टाडोम कोच पूरी तरह से पारदर्शी होता है और इसमें बैठकर लोग सफर के दौरान झारखंड की प्रकृतिक सौंदर्य का भा आनंद ले सकेंगे. विस्टाडोम कोच एक प्रकार के टूरिस्ट कोच होते हैं, जिनकी ग्लास की खिड़कियां बड़ी होती हैं और साथ ही इसमें छत पर भी शीशे की पारदर्शी खिड़कियां लगी होती हैं. इसमें यात्रा करते समय यात्री को साइड के साथ ऊपर की तरफ का दृश्य भी प्राप्त होता है. विस्टाडोम कोच को यात्रियों को यात्रा की सुविधा प्रदान करने और उनके परिवेश को देखने का एक बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि, विस्टाडोम कोच में सफर थोड़ा महंगा होता है.

क्या है किराया

रांची-न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 06.05 बजे रांची से खुलेगी और दिन के एक बजे न्यू गिरिडीह पहुंचेगी. गिरिडीह से यह ट्रेन दिन के दो बजे खुलेगी और रात साढ़े नौ बजे रांची पहुंचेगी. रांची से इस ट्रेन का नंबर 18617 व न्यू गिरिडीह से इसका नंबर 18618 है. रांची से न्यू गिरिडीह के बीच सेकेंड सीटिंग के लिए किराया 130 रुपये, एसी चेयरकार का किराया 465 रुपये और विस्टा डोम कोच के लिए किराया 1260 रुपये है.

  • क्लास — किराया

  • सेकेंड सीटिंग — 130 रुपये

  • एसी चेयरकार — 465 रुपये

  • विस्टा डोम कोच –1260 रुपये

Also Read: सिर्फ 12 रुपये में पूरी दिल्ली का सफर कराती है ये ट्रेन, इन जगहों को कर सकते हैं एक्सप्लोर

किस स्टेशन पर कितने बजेगी पहुंचेगी ट्रेन

स्टेशन — आगमन — प्रस्थान

  • रांची — 06.05

  • टाटीसिल्वे — 06.23 — 06.25

  • मेसरा — 06.42 — 06.44

  • बरकाकाना — 08.05 — 08.10

  • हजारीबाग टाउन — 09.08 — 09.13

  • कोडरमा — 10.30 — 11.00

  • महेशपुर हॉल्ट — 11.20 –11.22

  • धनवार — 11.40 — 11.42

  • जमुआ — 12.03 — 12.05

  • न्यू गिरिडीह — 1.00

वापसी में

  • न्यू गिरिडीह – 2.00

  • जमुआ –14.30 — 14.32

  • धनवार –14.58 –15.00

  • महेशपुर हॉल्ट — 15.28 — 15.30

  • कोडरमा — 16.30 — 17.00

  • हजारीबाग टाउन — 17.55 — 18.00

  • बरकाकाना –19.00 — 19.05

  • मेसरा — 20.35 — 20.37

  • टाटीसिल्वे — 21.05 — 21.07

  • रांची — 21.30

मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी लिया विस्टा डोम कोच में सफर का आनंद

ट्रेन की शुरुआत करने के बाद केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी विस्टा डोम कोच में अपने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सफर किया और अपने कमरे में इस सुनहरे पल को यादगार बनाया. इस बाबत केंद्रीय अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि लंबे समय से गिरिडीह के लोगों के द्वारा गिरिडीह से रांची के लिए ट्रेन की मांग की जा रही थी. जिसे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आज पूरा करने का काम किया है. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन गिरिडीह के लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा है, जिसका लाभ यहां के हर वर्ग के लोगों को मिलेगा. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आने वाले समय में और भी ट्रेन की सुविधा यहां से गिरिडीह के लोगों को दी जाएगी. इधर ट्रेन में सफर कर रहे लोगों ने भी नई ट्रेन की शुरुआत करने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया.

Also Read: 3400 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा ओडिशा-झारखंड एक्सप्रेस-वे, डीपीआर तैयार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें