गावां : झारखंड के गिरिडीह जिला में गावां थानांतर्गत खेसनरों गांव की एक महिला (35) की डायन-बिसाही के आरोप में पीट-पीटकर हत्या हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
सूचना मिलने के बाद डीएसपी नवीन कुमार सिंह, पुअनि परमेश्वर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व घटना की बाबत लोगों से पूछताछ की. पुलिस निरीक्षक परमेश्वर ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.
मृतका की पुत्री ने बताया कि वह अपनी मां के साथ सोमवार को दिन के 12 बजे अपने मामा घर ककनी (तिसरी) से खेसनरो आयी थी. इसी दौरान पीडीएस दुकान में आधार कार्ड की मांग पर उसकी मां आधार कार्ड निकाल रही थी. इसी बीच, दिन के करीब एक बजे मुंशी महतो समेत पांच-छह लोग घर आये और मां पर डायन होने का आरोप लगाया.
Also Read: एनटीपीसी के लिए भूमि अधिग्रहण मामले में योगेंद्र साव की याचिका पर झारखंड सरकार से हाइकोर्ट ने मांगा जवाबउसने बताया कि मुंशी महतो ने पुत्र की हत्या का आरोप भी लगाया. सभी लोग गाली-गलौज करते हुए मृतका को घर के बाहर सड़क पर ले गये व बीच सड़क पर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. कहा कि उसकी मां बचाव के लिए चिल्लाती रही, पर कोई भी बीच-बचाव को नहीं आया. बाद में वे लोग शव को घसीट कर उसके दरवाजे के सामने सड़क पर छोड़ कर भाग निकले.
महिला अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्री छोड़ गयी है. सबसे बड़ा पुत्र गणेश कुमार लगभग 17 वर्ष का है. प्रियंका कुमारी (13), आरती कुमारी (11) व सबसे छोटा पुत्र राहुल (8) है. मृतका का पति दिल्ली में काम करता है. घटना के बाद महिला के घर के सामने मुख्य सड़क पर खून बिखरा पड़ा था और आसपास के लोग सहमे हुए थे.
लगभग चार वर्ष पूर्व महिला का बच्चों के विवाद को ले कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था. विवाद के बाद दोनों तरफ से नोंक-झोंक व मारपीट हुई थी. उक्त वारदात में बालेश्वर यादव नामक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के क्रम में रिम्स में उसकी मौत हो गयी थी.
Also Read: 18 अगस्त को रांची के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच के लिए होगी रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंगउक्त मामले में महिला जेल भी गयी थी. डेढ़ वर्ष जेल में रहने के बाद महिला मार्च में जेल से बाहर आयी थी. जेल से बाहर आने के बाद वह एक बार अपने घर खेसनरो आयी थी व अपने मायके ककनी गांव में रह रही थी. उक्त घटना को पुरानी रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
Posted By : Mithilesh Jha