Jharkhand News: संताल परगना के गोड्डा जिले में इस साल पौधरोपण कार्य एक माह देरी से शुरू हुआ है. साधारणत: पौधरोपण की कवायद जिले में जून माह से शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार बारिश नहीं होने की वजह से एक से डेढ़ माह देर से पौधरोपण की कवायद शुरू की गयी है. इस बार देरी का असर यह हुआ कि अब तक एक एकड़ भू-भाग पर भी पौधरोपण नहीं किया गया है. विभाग धीरे-धीरे पौधरोपण कार्य में जुटा है.
1075 एकड़ क्षेत्र में पौधरोपण का लक्ष्य
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्ष गोड्डा जिले में तकरीबन 1075 एकड़ भू-भाग पर पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. हालांकि, इस बार पिछले साल की तुलना में लक्ष्य भी कम रखा गया है. पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस बार की अपेक्षा ज्यादा भू-भाग पर पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसको समय रहते पूरा भी किया गया था, लेकिन इस साल बारिश नहीं होने के कारण पौधरोपण कार्य में थोड़ा असर पड़ सकता है, लेकिन फिर भी विभाग की ओर से यह दावा किया गया है कि हर हाल में समय रहते लक्ष्य को पूरा किया जायेगा. इसको लेकर विभाग के कर्मी उद्देश्यपूर्ति में लग भी गये हैं.
एक हजार एकड़ से अधिक जमीन को हरा-भरा करने का लक्ष्य
जिला वन प्रमंडल द्वारा इस बार जिले में कुल एक हजार एकड़ से अधिक भू-भाग को हरा-भरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. विभाग ने कुल 1075 हेक्टेयर भू-भाग पर पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. जिसमें अकेले गोड्डा वनक्षेत्र में ही 553.70 हेक्टेयर भू-भाग में पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें गोड्डा प्रखंड सहित पोड़ैयाहाट प्रखंड में पौधरोपण किया जायेगा. इसको लेकर इस रेंज में तेजी से पौधरोपण करने का काम भी शुरू कर दिया गया है.
Also Read: चाकुलिया का एक प्राथमिक विद्यालय जर्जर, पंचायत सचिवालय में पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे
इस बार तीन लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य
विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, गोड्डा रेंज में इस बार 3,06,824 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें सड़क किनारे भी पौधे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए सड़क के किनारे गड्ढा खोदा जा रहा है, ताकि पौधरोपण किया जा सके. पौधा लगाने के बाद बांस का गैवियन भी लगाया जायेगा. बताया कि कुल 8240 बांस का गैवियन इस बार गोड्डा रेंज में गोड्डा तथा पोड़ैयाहाट की सड़कों के किनारे लगाये जायेंगे. सड़क की दोनों ओर पौधे लगाये जायेंगे.
हर दिन हो रहा पौधरोपण
रेंज अधिकारी ने बताया कि पिछले साल गोड्डा रेंज में 311 हेक्टेयर भू-भाग पर पौधरोपण किया गया था. इसके तहत कुल 3.64 लाख पौधे लगाये गये थे. जिसकी भरपायी करने में विभाग जुट गया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार ने दावा किया कि आठ दिनों में गोड्डा रेंज द्वारा शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. यह भी कहा कि हरे दिन पौधरोपण का किया जा रहा है.
बोआरीजोर में 232 हेक्टेयर भूमि में लगाये जायेंगे पौधे
सुदूरवर्ती रेंज बोआरीजोर में कुल 232 हेक्टेयर भू-भाग पर पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके तहत बोआरीजोर, ललमटिया, महगामा, बसंतराय आदि क्षेत्र में पौधरोपण किया जायेगा. जबकि सुंदरपहाड़ी क्षेत्र में कुल 290 हेक्टेयर भू-भाग पर कुल 2.24 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बताया कि सुंदरपहाड़ी क्षेत्र पहले से वनों से घिरा है. फिर भी वन भूमि को चिह्नित कर पौधरोपण किया जायेगा. इस पर तेजी से काम भी चल रहा है.
Posted By: Samir Ranjan.