गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में गंडक नदी में ओवरलोडिंग के कारण नाव पलट गयी. हादसे में जादोपुर थाना क्षेत्र के पतहरा गांव के तीन लोग लापता हो गये. वहीं, महिला सहित सात लोगों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया.
बताया जाता है कि नदी में लापता हुए लोगों में पतहरा गांव की 11 साल की गुड़िया, 18 साल की प्रियंका और जादोपुर के 25 साल के अरुण सोनी शामिल हैं. हादसे का कारण नाव पर ओवरलोडिंग बताया जा रहा है. जिला प्रशासन ने स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की मदद से लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे गोपालगंज के अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि हादसा सुबह नौ बजे हुआ. छोटी नाव से लोग नदी पार कर रहे थे. नाव नदी के किनारे लगनेवाली थी कि हादसा हो गया. इस हादसे में पांच लोग सुरक्षित बचा लिये गये, जबकि तीन लापता लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुला लिया गया है.
सीओ ने सरकार की ओर से मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही है. वहीं, गंडक नदी से बच कर निकली चश्मदीद पुष्पा कुमारी का कहना है कि नाव पर 10 लोग सवार थे, जिसमें सात लोगों को छान कर सुरक्षित निकाल दिया गया, जबकि तीन लोग लापता हो गये.
लापता लोगों में 11 वर्षीया गुड़िया कुमारी, 18 वर्षीया प्रियंका कुमारी और 25 वर्षीय अरुण सोनी शामिल हैं. जबकि, पुष्पा कुमारी, पूजा कुमारी, दीपक कुमार, कुंती देवी, लक्ष्मण कुमार, गुड्डू कुमार और सत्येंद्र सोनी को छान कर बचा लिया गया.