12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गोपालगंज में बहन की शादी में खाना बांटने गए भाई की हत्या, कातिल निकला दोस्त

हत्या का आरोप मृतक के दोस्त पर लगा है. घटना बैकुंठपुर थाने के कृतपुरा बंगरा गांव की है. मृतक संजय साह बताया गया, जो दीनानाथ साह का 24 वर्षीय पुत्र था. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के दोस्त के घर से शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया.

बिहार: गोपालगंज में बहन की शादी के दिन ही उसके बड़े भाई की हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप मृतक के दोस्त पर लगा है. घटना बैकुंठपुर थाने के कृतपुरा बंगरा गांव की है. मृतक संजय साह बताया गया, जो दीनानाथ साह का 24 वर्षीय पुत्र था. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के दोस्त के घर से शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया. इस मामले में मृतक के दोस्त उपेंद्र राम समेत अन्य लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस जांच कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना को लेकर पुलिस बल के अधिकारी राधिका रमण प्रसाद दल-बल के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.

युवक गांव में खाना लेकर बांटने गया था

घटना के बारे में लोगों का कहना है कि संजय साह की चचेरी बहन पूजा कुमारी की शादी रविवार की रात हो रही थी. द्वारपूजा के बाद जयमाला के दौरान युवक गांव में खाना लेकर बांटने गया था. कुछ देर तक जब संजय घर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस बीच पता चला कि जिस व्यक्ति के यहां युवक खाना लेकर गया था, वहां उसे पकड़कर कमरे में बंद कर दिया गया है. अंदर से कमरा बंद करने के बाद घर के अन्य सदस्य गायब थे. दरवाजे को तोड़कर जब देखा गया, तो संजय साह का शव फंदे से लटक रहा था. बताया गया कि दरवाजा अंदर से बंद था. मगर खिड़की की जाली टूटी हुई थी.

Also Read: सारण के 35 प्राइवेट स्कूलों को भुगतना पड़ा मनमानी का खामियाजा, लटक गये ताले
प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा

इसकी सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस ने सोमवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस घटना को लेकर कई बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है. एसपी स्वर्णप्रभात का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है, लेकिन पुलिस जांच कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना को लेकर पुलिस बल के अधिकारी राधिका रमण प्रसाद दल-बल के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें