20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का भांडाफोड़, गोपालगंज में लाखों के ब्राउन सुगर और स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

बिहार में उत्पाद पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले एक बड़े तस्कर का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने गोपालगंज से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जो कि यूपी के रास्ते बिहार में ब्राउन सुगर और स्मैक की तस्करी कर रहे थे.

बिहार के गोपालगंज में उत्पाद पुलिस ने लाखों के ब्राउन सुगर और स्मैक के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस द्वारा गोपालगंज के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो यूपी से मादक पदार्थों की तस्करी कर गोपालगंज ला रहे थे. इन तस्करों के तार सीधे नेपाल से जुड़े होने की बात सामने आयी है. इस मामले पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है. जब्त किये गये मादक पदार्थों में 430 ग्राम स्मैक और 50 ग्राम ब्राउन सुगर शामिल है.

जांच के दौरान पुलिस को देख भागने लगे थे युवक

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर कुर्मी टोला के पास यूपी से आने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही थी. जांच के दौरान एक अपाची बाइक पर सवार दो युवक उत्पाद पुलिस को देख कर वहां से भागने लगें. पुलिस ने पीछा कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और जब तलाशी ली गयी तो उनके पास से मादक पदार्थ मिला. एक तस्कर के पास से 430 ग्राम स्मैक मिला, जबकि दूसरे तस्कर के पास से 50 ग्राम ब्राउन सुगर मिला है.

आरोपियों के रिकार्ड खंगालने में जुटी पुलिस

वहीं, गिरफ्तार किये गये तस्करों की पहचान गोपालगंज के मांझा थाने के मधु सरेया गांव निवासी राधा राम के 30 वर्षीय पुत्र दिलीप राम और पुरानी बाजार मांझा के निवासी दिलीप प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गयी है. इन तस्करों के पास से नशीली पदार्थों के अलावा एक अपाची बाइक भी बरामद की गयी है. इस मामले में पूछताछ करने के बाद उत्पाद पुलिस द्वारा दोनों तस्करों को कुचायकोट थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है. कुचायकोट की थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय के नेतृत्व में पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. कुचायकोट पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के आधार पर इसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है.

दो करोड़ रुपये किलो बिकता है ब्राउन सुगर

गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया कि ब्राउन सुगर बाजार में दो करोड़ रुपये किलो तक बिक जाता है. पुड़िया बनाकर दो हजार रुपये से लेकर 3000 रुपये तक बिक जाता है. जब्त 50 ग्राम ब्राउन सुगर की बाजार में अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये बतायी जा रही है. हालांकि कुचायकोट थाने की पुलिस अपने स्तर से इसकी जांच कर रही है.

700 से 1000 रुपये में एक ग्राम बिकता है स्मैक

गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया कि स्मैक 700 से 1000 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बिकता है. तस्कर इसी हिसाब से स्मैक की सप्लाइ करते हैं और फिर पुड़िया बनाकर बेचने वाले इसे 1500 रुपये प्रति ग्राम तक बेचते हैं. उत्पाद पुलिस ने इन तस्करों के पास से कुल 430 ग्राम स्मैक जब्त किया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत चार लाख 30 हजार रुपये बतायी जा रही है.

Also Read: बिहार में लहरिया कट मारने वालों की अब खैर नहीं, जुर्माना तो लगेगा ही… डीएल भी होगा रद्द और जा सकते हैं जेल

90 बोतल नेपाली शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

इधर, सुपौल में एसएसबी 45वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी सतना (वीरपुर) एवं वीरपुर पुलिस के संयुक्त गश्ती दल ने बुधवार को नेपाल-भारत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध रूप से नेपाल से भारत लाये जा रहे नेपाली शराब की एक खेप को जब्त किया. 45वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 203/01 के पास से प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है. सूचना की विश्वसनीयता देखते हुए तस्करों को पकड़ने के लिए एसएसबी के सउप निरीक्षक बंशी लाल के नेतृत्व में एक संयुक्त गश्ती दल का गठन किया गया और चिह्नित स्थान के पास गश्त करने लगा. कुछ समय उपरांत इसी क्रम में गश्ती दल के द्वारा एक महिला जो सीमा पार कर नेपाल से आ रही थी को रोका गया. उसके पास जो सामान था उसकी जांच की गयी तो नेपाली शराब उमंगा की 30 बोतल, दिलवाले की 60 बोतल को जब्त किया गया. जब्त शराब व महिला तस्कर को वीरपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें