18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज : शरारत से तंग आकर माता-पिता ने की बेटे की हत्या, फिर दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट, जानें पूरी बात

शिवम के आरोपित पिता ने बताया कि बेटा शरारती हरकतें करता था. जिससे मां-बाप परेशान हो चुके थे. 19 मार्च को भी शिवम के घर पर शिकायत आयी थी. जिसके बाद शराब के नशे में पिता ने रस्सी का फंदा बनाकर शिवम के गले में डाल दिया और डराने के लिए फांसी पर लटकाने की कोशिश करने लगा, इसी दौरान बच्चे की मौत हो गयी.

गोपालगंज में एक दंपति ने अपने बेटे की शरारती हरकतों से तंग आकर उसकी हत्या कर दी थी. वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए शव को गांव के ही तालाब में फेंक दिया था, ताकि बाद में डूबने से मौत होने का रूप दिया जा सके. घटना के दूसरे दिन शिवम कुमार के पिता ने थावे थाने में बेटे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने चर्चित हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपित मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल की गयी रस्सी और अन्य साक्ष्य को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि थावे थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी शंभु सिंह ने 20 मार्च को अपने 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट थावे थाने में दर्ज करायी थी. पुलिस जांच कर रही थी, तभी 21 मार्च की सुबह लापता शिवम कुमार का शव तालाब में मिला. शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया गया, जिसमें गले पर रस्सी के निशान और शरीर पर जख्म मिले. मेडिकल रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आयी, जिसके बाद जांच और कार्रवाई के लिए प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया.

एसआइटी की जांच में सामने आई सच्चाई 

एसआइटी ने शुरुआती जांच के दौरान घटनास्थल की जांच के लिए डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया. एसआइटी की जांच में साक्ष्य मिलने के बाद शिवम कुमार के घर में तलाशी ली गयी, जहां से हत्या में इस्तेमाल की गयी रस्सी बरामद की गयी. वहीं, कपड़ा और अन्य सामान भी मिला, जिसके बाद मृत शिवम कुमार के पिता शंभु सिंह और मां छोटी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तो सच्चाई सामने आ गयी.

डराने के लिए रस्सी का फंदा डाला, हो गयी मौत

पुलिस की पूछताछ में शिवम के आरोपित पिता ने बताया कि बेटा शरारती हरकतें करता था. पांच भाई-बहनों में बड़ा था, इसलिए मां-बाप का लाडला और दुलारा था. लेकिन बार-बार बच्चों के साथ मारपीट करने की शिकायत मिलने से मां-बाप परेशान हो चुके थे. 19 मार्च को भी शिवम के घर पर शिकायत आयी थी. जिसके बाद शराब के नशे में उसके पिता शंभु सिंह पहुंचे और बेटे की पिटाई करने लगे. पिता के पहुंचने से पहले उसकी मां छोटी देवी पिटाई कर चुकी थी. बावजूद नहीं मानने पर उसके पिता ने शराब के नशे में रस्सी का फंदा बनाकर शिवम कुमार के गले में डाल दिया और डराने के लिए फांसी पर लटकाने की कोशिश करने लगा, लेकिन शराब के नशे में चूर होने पर उसे समझ नहीं आया. इस तरह बेटे की डराने के बजाय सही में मौत हो गयी. एसपी ने कहा कि गैरइरादतन हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची गयी, इसमें बच्चे की मां पुलिस को सूचना देने के बजाय शव को छिपाने में शामिल हो गयी. इसलिए शिवम के पिता के साथ-साथ उसकी आरोपित मां को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

पढ़ाई में था तेज-तर्रार, मगर करता था शरारत

गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में शिवम कुमार पढ़ाई करता था. पढ़ाई करने के साथ ही थोड़ा शरारती भी था. पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. मां-बाप का दुलारा था. जब चाहे किसी बच्चे से झगड़ा कर लेता था. थप्पड़ से मार देता था, जिसकी शिकायत मां-बाप तक पहुंच जाती थी. बार-बार बच्चे की शिकायत घर पहुंचने से परेशान मां-बाप ने शिवम कुमार की कमरे में बंद कर जमकर पिटाई की. 19 मार्च को पिटाई करने के बाद डराने के लिए उसके गले में रस्सी डालकर फांसी पर लटकाने की कोशिश की, इसी में यह वारदात हो गयी.

Also Read: अररिया में बेटे का अपहरण करा मां ने कराई हत्या, पत्नी ने किया खुलासा, हत्यारोपी मां गिरफ्तार
शराबी पिता से टूटा परिवार

शिवम की हत्या के बाद मां-बाप जेल चले गये. जेल जाने के बाद बाकी के चार छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गये. उनकी परवरिश कैसे होगी. ग्रामीणों का कहना था कि शराबी पिता की वजह से पूरा परिवार टूट गया. हालांकि ग्रामीणों की मदद से बच्चों को उनके मामा के घर भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें