23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में नाले से मिला सिपाही का शव, तीन दिनों से लापता था सिविल कोर्ट में तैनात पुलिसकर्मी

मृतक सिपाही गोपालगंज पुलिस लाइन में जिला पुलिस बल में तैनात था. पिछले तीन दिनों से सिपाही लापता चल रहा था जिसके बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन द्वारा सिपाही के गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था.

गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक नाले से एक पुलिस जवान का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. जिस सिपाही की लाश बरामद की गई है वो पिछले एक वर्ष से गोपालगंज पुलिस लाइन में जिला पुलिस बल में तैनात था. पिछले तीन दिनों से सिपाही लापता चल रहा था जिसके बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन द्वारा सिपाही के गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था.

नाले से मिला शव 

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने सिपाही की हत्या करने के बाद उसके शव को नाले में छिपा दिया होगा. पुलिस पिछले तीन दिनों से लापता जवान का शव नाले से मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस के बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर इसी जानकारी ली. मृतक सिपाही के शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

तीन दिनों से लापता था शव 

पुलिस पिछले तीन दिनों से सिपाही की तलाश कर रही थी. जिसके बाद से उसकी खोजबीन की जा रही थी तभी गुरुवार की सुबह पुलिस लाइन के पीछे नाले से उसका शव स्थानीय लोगों ने देखकर पुलिस को सूचित किया. मृतक जवान की पहचान अजीत कुमार के रूप में की गई है, जो महाराजगंज थाना क्षेत्र का निवासी था और गोपालगंज सिविल कोर्ट में तैनात था.

Also Read: बिहार में बढ़ी रोजगार मांगने वाले बेरोजगारों की तादाद, ताजा आकड़ों से समझें कैसे हैं हालत
नहीं हो पाई है मृतक की स्पष्ट पहचान

मृतक के रिश्तेदार का कहना है की चेहरा सूज जाने के कारण स्पष्ट पहचान नहीं हो पा रही है. लेकिन परिजनों को आशंका है कि यह शव अजीत कुमार की ही या नहीं क्योंकि सिर पर गहरे जख्म का निशान पड़ा हुआ है. वही इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि तीन दिन पूर्व एक पुलिस जवान गायब था आशंका है कि यह शव उसी की है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें