15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: गोरखपुर में दिल दहलाने वाली घटना, पिता ने दो मासूमों के साथ बंद कमरे में लगा ली आग

गीडा थाना क्षेत्र के छपिया सरया गांव में एक पिता ने दो मासूम बच्चों के साथ कमरा बंद करके आग लगा दी. जिससे झुलसने के कारण तीनों की मौत हो गई.

Gorakhpur News: गोरखपुर में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ खुद को आग लगा ली. जिसमें तीनों की जलने के कारण मौत हो गई. गीडा थाना क्षेत्र के छपिया सरया गांव में एक पिता ने दो मासूम बच्चों के साथ कमरा बंद करके आग लगा दी. जिससे झुलसने के कारण तीनों की मौत हो गई.

गीडा थाना क्षेत्र के छपिया-सरया गांव निवासी मदन पुत्र लालचंद (35) डिप्रेशन में थे. मदन का गोरखपुर के डॉक्टर बेरी के यहां से इलाज चल रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक ने कुछ दिन पहले ही अपनी पत्नी के साथ मारपीट करके उसे घर से भगा दिया था. बुधवार को मदन ने अपने दो मासूम बच्चे अन्नपूर्णा (7) और अतुल (5) को कमरे में बंद करके आग लगा दी. आग में झुलसने के कारण तीनों की मौके पर मौत हो गई. सूचना जैसे ही पुलिस को लगी, वो घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई.

लोगों ने बताया कि मदन ने घर में रखे सिलेंडर का पाइप काट दिया. इसके बाद आग लगा ली. अंदर से उसने दरवाजा भी बंद कर दिया था. मदन के साथ उसके दो बच्चे कमरे के अंदर मौजूद थे. आग लगने के कारण तीनों बुरी तरह झुलस गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना की जानकारी जैसे ही मदन की पत्नी को लगी वो घरवालों के साथ मौके पर पहुंच गई. इस घटना ने एक बार फिर गोरखपुर में सनसनी मच गई है.

मदन के परिवार में उसका छोटा भाई ही काम करता है. वो गीडा की फैक्ट्री में काम करता है. मदन पांच साल से डिप्रेशन में था. उसका इलाज चल रहा था. बीवी से भी अक्सर अनबन होती रहती थी. इस घटना के पीछे असल वजह क्या है, यह कह पाना मुश्किल है. लोग मदन के डिप्रेशन को घटना का कारण बता रहे हैं.

(रिपोर्ट:- अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)

Also Read: Gorakhpur News : मेट्रो के ख्वाब को लग रहे पंख, गोरखपुर मेट्रोलाइट रेल प्रोजेक्ट’ के फेज-1 को मिली मंजूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें