15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर: घर से निकली युवती का शव नदी के​ किनारे झाड़ियों में मिला, हत्या के आरोप में दो युवकों से पूछताछ

गोरखपुर में राप्ती नदी के किनारे मिले युवती के शव के मामले में भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस सर्विलांस की मदद से मामले की छानबीन कर रही है. पीपीगंज थाने की पुलिस ने महिला के दो करीबी युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में पीपीगंज थाना क्षेत्र के सिसई घाट पर राप्ती नदी के किनारे झाड़ी में मिले युवती के शव की पहचान हो गई है. युवती की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र की निवासी के रूप में हुई है. परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है.

राप्ती नदी के किनारे मिला था 22 वर्षीय युवती का शव

गांव के लोगों ने सोमवार की सुबह संत कबीर नगर को जोड़ने वाले जसवल सिसई मार्ग पर राप्ती नदी के किनारे झाड़ी में 22 वर्षीय युवती का शव देखा था. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी थी. इसके बाद से ही पुलिस युवती की शिनाख्त के प्रयासों में जुटी थी.

सोशल मीडिया से मिली जानकारी

उधर युवती की खोज में जुटे उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी. लेकिन, सोशल मीडिया पर युवती का शव मिलने की जानकारी के बाद तस्वीर के आधार पर भाई ने लड़की की पहचान अपनी बहन के तौर पर की.

Also Read: श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा के लिए पहुंचे SSF के 280 जवान, मस्जिद के लिए 300 करोड़ जुटाने को अभियान जारी
हत्या का शव फेंकने का मुकदमा दर्ज

भाई ने हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस सर्विलांस की मदद से मामले की छानबीन कर रही है. पीपीगंज थाने की पुलिस ने महिला के दो करीबी युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

युवती के परिवार के लोग उसके साथ अनहोनी होने की आशंका जता रहे हैं. शाहपुर क्षेत्र की रहने वाली ये युवती विजय चौक पर स्थित साड़ी की दुकान पर काम करती थी. बताया जा रहा है कि युवती सोमवार सुबह 10:00 बजे घर से दुकान जाने की बात कहकर निकली थी. छानबीन करने पर पता चला है कि वह दुकान पर नहीं गई थी. पुलिस के दुकान व दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने के बाद इस बात की पुष्टि हुई है. इसके बाद गांव के लोगों ने युवती के शव को झाड़ियां में देखा था.

फॉरेंसिंक टीम ने जुटाए साक्ष्य

सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम और एसपी नार्थ मनोज अवस्थी में घटना का निरीक्षण किया. इसके बाद पहचान के लिए फोटो को पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप पर डाला गया. कुछ ही देर में फोटो सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों तक पहुंची. इसके बाद सुडिया कुआं के पास रहने वाले विजय कुमार ने शाहपुर थाने पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी कि पीपीगंज थाना क्षेत्र में मिला युवती का शव उसकी बहन का है.

दुकान कहकर निकली लेकिन नहीं पहुंची

इसके बाद शाहपुर पुलिस ने पीपीगंज पुलिस से संपर्क किया और परिजनों को लेकर मोर्चरी गए. यहां पर शिनाख्त होने के बाद सर्विलांस की मदद से पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की. परिवार वालों का कहना था कि सोमवार की सुबह दस बजे बाद दुकान के लिए घर से निकली थी और वह पीपीगंज क्षेत्र में कैसे पहुंची, यह उन लोगों को जानकारी नहीं है. पुलिस विजय चौक स्थित दुकान पर पहुंची तो पता चला कि मुस्कान दुकान गई ही नहीं थी. पूछताछ में दुकान से जानकारी मिली की मुस्कान दो लड़कों के काफी करीब थी.

दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ

इसके बाद पुलिस में दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि युवती के शरीर पर कोई गहरे चोट के निशान नहीं हैं. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी. युवती शाहपुर क्षेत्र से पीपीगंज कैसे पहुंची इसकी जांच चल रही है. जल्द ही इस मामले की गुत्थी सुलझ जाएगी.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें