12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Special Trains: गोरखपुर-पनवेल छठ स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, जानें स्टॉपेज-शेड्यूल

Indian Railways: छठ पर्व के बाद मुंबई के लिए एक जोड़ी साधारण पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. रेलवे प्रशासन ने 05013/05014 नंबर की गोरखपुर पनवेल गोरखपुर छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार छठ पूजा स्पेशल दो फेर में चलाई जाएगी.

Gorakhpur News: छठ के महापर्व की शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरुआत हो गई. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली सहित अन्य स्थानों में लोग हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव के साथ इस पर्व को मना रहे हैं. वहीं इस पर्व पर लोग विभिन्न साधनों से अपने घर पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पूर्वांचल, बिहार जाने वाली ट्रेनों में उमड़ रहे हैं. ट्रेनों में सीटें फुल होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जनरल कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं है. ऐसे में रेलवे ने छठ पर्व पर दिल्ली और पंजाब से घर आने वाले पूर्वांचल और बिहार की प्रवासियों के लिए राहत देने का निर्णय किया है. छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर से आनंद बिहार और छपरा से आनंद बिहार के बीच छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जिससे पूर्वांचल और बिहार के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05073/05074 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचालन 21 एवं 24 नवम्बर, 2023 दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को गोरखपुर से तथा 22 एवं 25 नवम्बर, 2023 दिन बुधवार एवं शनिवार को आनन्द बिहार टर्मिनस से दो फेरों में किया जाएगा.इस ट्रेनों में साधारण टिकट श्रेणी के 6,शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03,वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच लगाए जाएंगे.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05073 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस छठ पूजा विशेष गाड़ी 21 एवं 24 नवम्बर,2023 को गोरखपुर से 20.55 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 21.33 बजे, बस्ती से 22.03 बजे, गोण्डा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर से 03.05 बजे, बरेली से 06.20 बजे, मुरादाबाद से 08.10 बजे तथा गाजियाबाद से 11.10 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 12.30 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05074 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर छठ पूजा विशेष गाड़ी 22 एवं 25 नवम्बर,2023 को आनन्द विहार टर्मिनस से 14.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 16.05 बजे, मुरादाबाद से 19.05 बजे, बरेली से 21.05 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 00.15 बजे, बुढ़वल से 03.35 बजे, गोण्डा से 04.30 बजे, बस्ती से 06.05 बजे तथा खलीलाबाद से 06.37 बजे छूटकर गोरखपुर 07.30 बजे पहुंचेगी.

इसके अलावा 05075/05076 नंबर की छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचालन 20 एवं 23 नवम्बर,2023 दिन सोमवार एवं बृहस्पतिवार को छपरा से तथा 21 एवं 24 नवम्बर,2023 दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से दो फेरों के लिये किया जाएगा. 05075 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस छठ पूजा विशेष गाड़ी 20 एवं 23 नवम्बर,2023 को छपरा से 17.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से 18.30 बजे, देवरिया सदर से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.37 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोंडा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर से 03.05 बजे, बरेली से 06.50 बजे तथा मुरादाबाद से 08.25 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.50 बजे पहुंचेगी.वापसी यात्रा में 05076 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा छठ पूजा विशेष गाड़ी 21 एवं 24 नवम्बर,2023 को आनन्द विहार टर्मिनस से 14.45 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.55 बजे, बरेली से 19.15 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 00.15 बजे, बुढ़वल से 02.28 बजे, गोण्डा से 03.30 बजे, बस्ती से 04.43 बजे तथा खलीलाबाद से 05.14 बजे, गोरखपुर 06.25 बजे, देवरिया सदर से 07.25 बजे, तथा सीवान से 08.30 बजे छूटकर छपरा 09.30 बजे पहुंचेगी.

गोरखपुर से पनवेल के बीच चलेगी साधारण पूजा स्पेशल ट्रेन

छठ पर्व के बाद मुंबई के लिए एक जोड़ी साधारण पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. रेलवे प्रशासन ने 05013/05014 नंबर की गोरखपुर पनवेल गोरखपुर छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार छठ पूजा स्पेशल दो फेर में चलाई जाएगी. इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोच लगाए जाएंगे. 05013 गोरखपुर पनवेल छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 24 नवंबर और 1 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे प्रस्थान करेगी या ट्रेन बस्ती ऐशबाग कानपुर सेंट्रल भोपाल होते हुए दोपहर 12:30 बजे पनवेल पहुंचेगी. वापसी में 05014 पनवेल गोरखपुर छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 20 नवंबर वह 2 दिसंबर को दोपहर बाद 02.30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन भुसावल इटारसी वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन कानपुर सेंट्रल और ऐशबाग होते हुए दूसरे दिन रात 8:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर                                                   

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें