गोरखपुर: लखनऊ – गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (22549 / 22550 ) अब प्रयागराज तक चलेगी. इससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. रेलवे बोर्ड ने समय सारणी में आंशिक बदलाव करते हुए वंदे भारत ट्रेन के मार्ग विस्तार को हरी झंडी दे दी है. यह ट्रेन गोरखपुर से प्रयागराज के बीच अयोध्या लखनऊ और रायबरेली के रास्ते चलेगी. गोरखपुर से प्रयागराज तक करीब 950 किलोमीटर की दूरी 16.36 घंटे में पूरी करेगी. मार्ग विस्तार के बाद भी यह ट्रेन से ही संचालित होगी. गोरखपुर– प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से पूर्व निर्धारित समय 06:05 पर चलेगी.लेकिन वापसी में लखनऊ से पूर्व निर्धारित समय से 45 मिनट पहले रवाना होकर 40 मिनट पहले गोरखपुर पहुंच जाएगी. रेलवे बोर्ड से सहमति मिलने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने वंदे भारत को प्रयागराज तक चलाने की तैयारी शुरू कर दी है .इसको लेकर उत्तर मध्य रेलवे से समन्वय स्थापित किया जा रहा है. लखनऊ – प्रयागराज से मार्ग विस्तार की उद्घाटन की योजना है. जल्द ही इसकी घोषणा भी हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में 7 जुलाई को गोरखपुर –लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. 9 जुलाई से यह ट्रेन शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन चल रही है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन गोरखपुर से प्रयागराज तक हो जाने से पूर्वांचल के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. लोग गोरख नगरी से रामनगरी के रास्ते तीर्थराज प्रयाग तक की यात्रा पूरी कर सकेंगे.
रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर– लखनऊ वंदे भारत को प्रयागराज तक चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है. जल्द ही शेड्यूल तैयार कर इस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
पंकज कुमार सिंह , मुख्य जनसंपर्क अधिकारी , पूर्वोत्तर रेलवे
-
22549 नंबर की वंदे भारत गोरखपुर से सुबह 06:05 बजे पर रवाना होकर 10:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ से 10:35 बजे छूटकर दोपहर बाद 01.35 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
-
22550 नंबर की वंदे भारत प्रयागराज से दिन में 03:15 बजे रवाना होकर शाम 6:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ से 06:30 बजे छूटकर रात 10:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
Also Read: Indian Railway : नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस में आग लगी, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान..ऐसे जला S-1 कोच
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर में ही वंदे भारत की आवधिक मरम्मत भी हो जाएगी. यांत्रिकी कारखाने में अलग से सेट बनेगा. रोजाना धुलाई व मरम्मत के लिए न्यू वाशिंग पिट के बगल में करीब 250 करोड़ के बजट से नया वाशिंग पिट तैयार होगा. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने शेड और पिट के लिए भूमि चिन्हित कर नक्शा के साथ प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है. गोरखपुर स्थित बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केंद्र यानी एमएसटीसी में वंदे भारत का ट्रेनिंग सेंटर भी खुलेगा. गोरखपुर में ही रेल कर्मियों को प्रशिक्षण की भी सुविधा मिल जाएगी.
Also Read: Indian Rail : अब लखनऊ -गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, लगातार 5 वीं बार हुआ ट्रेन पर हमला
आने वाले दिनों में सभी महत्वपूर्ण रूटों पर वंदे भारत ट्रेन ही चलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर प्रयागराज के अलावा लखनऊ– गोरखपुर, पाटलिपुत्र , लखनऊ – दिल्ली ,टनकपुर –देहरादून, काठगोदाम –आनंद विहार , गोरखपुर– कानपुर और गोरखपुर –नई दिल्ली आदि प्रमुख रूट का प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप