गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को निकाय चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं और लोगों में जोश भरा. उन्होंने कहा कि हमें पहले निकाय और फिर लोकसभा चुनाव में कमल ही कमल खिलाना है. इसके लिए रणनीति बनाने अभी से शुरू हो जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पंचायत के साथ नगर निगम सीट पर भाजपा के लोग होने चाहिए. तभी योजनाओं का लाभ आप लोगों को मिल पाएगा और कोई आपकी सुरक्षा में सेंध नहीं लगा पाएगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दौरे के तीसरे दिन गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित दिग्विजयनाथ सभागार के सामने जनता दरबार लगाया. इस दौरान सीएम ने सभी की फरियाद सुनी. जिसके बाद उन्होंने रविवार को हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (खाद कारखाना) के मैदान पर करीब 1046 करोड़ रुपये की लागत वाले 258 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इसके बाद यहां आयोजित समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने 333.85 करोड़ रुपये के 56 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 711.81 करोड़ रुपये के 202 विकास कार्यों का शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर जनपद के तहत तीन लोक सभा और 9 विधानसभा सीटों पर विजय के बाद नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायतों की सीट भी भाजपा की झोली में आए, इसके लिए हमें रणनीति बनानी होगी. हमें संकल्प लेना होगा कि कमल निशान जिसके पास होगा. वह हर एक नागरिक का प्रत्याशी होगा. इसी संकल्प के साथ हम आगे बढ़ेंगे तो न कोई विकास बाधित कर पाएगा और न ही सुरक्षा में सेंध लगा पाएगा. योजनाओं के लाभ से भी कोई वंचित नहीं कर पाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 के बाद उत्तर प्रदेश को प्रत्येक क्षेत्र में हो रहे विकास का लाभ प्राप्त हो रहा है. छह वर्षों में यूपी ने एक नई आभा व नए कलेवर के साथ दुनिया के सामने अपनी पहचान बनाई है. छह वर्ष पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बदतर थी. हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे. अब यहां माफिया सिर तान कर नहीं चल सकता. बहन-बेटी की इज्जत से खिलवाड़ नहीं कर सकता. कोई गुंडा, माफिया किस गरीब या कारोबारी का जमीन दुकान कब्जा करने का दुस्साहस नहीं कर सकता.
सीएम ने कहा कि विकास के लिए सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. आज सड़क, पुल, ओवरब्रिज, स्टेडियम, शैक्षणिक संस्थान, हॉस्पिटल जैसे विकास कार्यों की सौगात मिली है. हर तबके के लिए योजनाएं हैं. उन्होंने कहा कि अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर राह आसान बनाता है. ईज ऑफ लिविंग के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करता है. नागरिकों के समय की बचत करता है. सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले की सरकार है यह सोच भी नहीं पाती थीं. उनकी सोच माफिया को पनपाने में लगी रहती थी. प्रदेश में खनन माफिया, भू माफिया, वन माफिया, संगठित अपराध करने वाले माफिया थे.आज ये माफिया दुस्साहस नहीं कर पाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विकास की ये सारी संभावनाएं पहले भी थीं. लेकिन, नेतृत्व में इच्छाशक्ति थी ही नहीं. पहले उद्योग बंद कराए जाते थे, अब लगवाए जा रहे हैं. आज जिस स्थान पर यह कार्यक्रम हो रहा है, वहां पुराने खाद कारखना को बंद करा दिया गया था. अब यहां नया खाद कारखाना क्षमता से अधिक उत्पादन कर रहा है. यहां सैनिक स्कूल है, एसएसबी का सेंटर है. बगल में स्थित चिलुआताल का सुंदरीकरण भी रामगढ़ताल की तर्ज पर कराया जा रहा है.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप,गोरखपुर