20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election: गुजरात चुनाव के लिए AAP ने जारी की 22 और उम्मीदवारों की सूची, अब तक 108 प्रत्याशी घोषित

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने मंगलवार को 22 और उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक गुजरात चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को 22 और उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है. इसी के साथ आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव के मद्देनजर अभी तक कुल 108 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. इससे पहले, शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए अपनी 7वीं सूची जारी की थी.

जानिए किसे कहां से बनाया गया प्रत्याशी

आम आदमी पार्टी की गुजरात प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की युवा मोर्चा के नेता युवराज सिंह जडेजा नार्थ गुजरात की दाहेगाम सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, अहमदाबाद की एलिसब्रिज, नारणपुरा एवं मणिनगर सीटों पर आम आदमी पार्टी ने क्रमश: पारस शाह, पंकज पटेल और विपुल पटेल को टिकट दिया है. जबकि, पार्टी ने कोली जाति के नेता राजू सोलंकी को भावनगर पश्चिम सीट से प्रत्याशी बनाया है. सोलंकी पिछले ही सप्ताह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.


बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक नहीं की उम्मीदवारों की घोषणा

बताते चलें कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जिसमें गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की घोषणा की है. दरअसल, बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. उल्लेखनीय है कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दिसंबर में चुनाव होने की संभावना है. इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री की वजह से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.

Also Read: Gujarat Election: चुनाव से पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड पर गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, कमेटी गठन को दी मंजूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें