20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat में 40 नए विधायकों पर क्रिमनल केस, 29 के खिलाफ गंभीर मामले, जानिए कौन है लिस्ट में सबसे ऊपर?

Gujarat Election 2022: एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में 182 सदस्यों की विधानसभा में कम से कम 40 नए विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है. बीजेपी ने गुजरात चुनाव में कुल 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस को 17 सीटें और आम आदमी पार्टी (AAP) को पांच सीटें हासिल हुईं है. इन सबके बीच, एडीआर की रिपोर्ट में नवनिर्वाचित विधायकों को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में 182 सदस्यों की विधानसभा में कम से कम 40 नए विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

29 नए विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज

एडीआर की रिपोर्ट में उम्मीदवारों के चुनावी शपथपत्रों के आधार पर यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, 40 नवनिर्वाचित विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं. वहीं, इन 40 विधायकों में से 29 सदस्य गंभीर आपराधिक मामलों में फंसे हैं. इनमें हत्या के प्रयास और दुष्कर्म के आरोप भी शामिल हैं.

पार्टीवार सामने आई ये जानकारी

इन 29 विधायकों में से 20 भारतीय जनता पार्टी के हैं. जबकि, चार कांग्रेस, दो आम आदमी पार्टी, 2 निर्दलीय और एक समाजवादी पार्टी के है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, आपराधिक मामलों का सामना कर रहे विधायकों की संख्या 2017 के मुकाबले कम हुई है. 2017 में 47 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज थे.

इन विधायकों पर हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज

गुजरात चुनाव 2022 में विजयी विधायक में कम से कम तीन सदस्यों ने अपने चुनावी हलफनामों में बताया है कि उनपर हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में मामले चल रहे हैं. इनमें वंसदा से कांग्रेस के आनंद पटेल, पाटन से कांग्रेस की कीर्ति पटेल और उना से बीजेपी के कालूभाई राठौड़ का नाम शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव जीतने वाले 4 विधायकों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले भी चल रहे हैं. इन चार विधायकों में से बीजेपी के विधायक जेठा भरवाड़ के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज है. जबकि, कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवाणी पर आईपीसी की धारा-254 के तहत मामला दर्ज है.

Also Read: गुजरात में AAP को लगा झटका, भूपत भायाणी BJP को देंगे अपना समर्थन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें