कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में सूरत कोर्ट की ओर से मिली दो साल की सजा को चुनौती देंगे. राहुल सूरत की एक अदालत में सोमवार को अपील दाखिल करेंगे और अदालत में मौजूद रहेंगे. यह जानकारी उनके वकील ने दी है. इस बीच खबर है कि कोर्ट में पेशी से पहले राहुल गांधी अपनी मां और कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात की.
सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बीच हुई गंभीर मंत्रणा
राहुल गांधी अपनी मां और कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी से दिल्ली के एक होटल में मुलाकात की. बताया जा रहा है, दो के बीच करीब डेढ़ घंटे बातचीत हुई. इस दौरान उनके जीता रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे.
मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को सुनाई दो साल की सजा
सूरत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एच एच वर्मा की अदालत ने ‘मोदी उपनाम’ को लेकर राहुल की ओर से की गई एक टिप्पणी के संबंध में दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे में उन्हें 23 मार्च को दोषी करार देते हुए दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने 52 वर्षीय राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) और 500 (किसी व्यक्ति की आपराधिक मानहानि के दोषी व्यक्ति के लिए सजा) के तहत दोषी ठहराया था. हालांकि कोर्ट ने राहुल गांधी को उसी दिन जमानत भी दे दी थी और उनकी सजा के अमल पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी थी, ताकि वह ऊपरी अदालत में अपील दाखिल कर सकें.
Also Read: राहुल गांधी बीजेपी के लिए गंभीर चुनौती, शशि थरूर बोले- उपहास उड़ाने के बाद टीम मोदी को हुआ एहसास
Rahul Gandhi meets Sonia Gandhi ahead of Surat court appearance tomorrow
Read @ANI Story | https://t.co/13enoWfcSj#RahulGandhi #SoniaGandhi #Congress #SuratCourt pic.twitter.com/rrAHuQJn9K
— ANI Digital (@ani_digital) April 2, 2023
सजा सुनाये जाने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी चली गयी
लोकसभा सचिवालय ने 24 मार्च को एक अधिसूचना जारी कर राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया था. लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी आठ साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, बशर्ते कोई हाईकोर्ट उनकी दोषसिद्धि तथा सजा पर रोक न लगा दे. राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में शिकायत दर्ज करायी थी.