Albert Ekka Death Anniversary: देश के महान सपूत लांस नायक परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का ने गुमला जिले के जारी प्रखंड के भिखमपुर स्थित बालक मध्य विद्यालय में प्राथमिक शिक्षा ली थी. इस स्कूल से अलबर्ट एक्का की हाजिरी वाला रजिस्टर गायब है. हालांकि स्कूल प्रबंधन ये दावा कर रहा है कि रजिस्टर स्कूल में ही है. इधर, वह मकान भी ध्वस्त हो रहा है, जहां उनका जन्म हुआ था. इसके बावजूद कोई इसकी सुध नहीं ले रहा है.
स्कूल प्रबंधन कर रहा ये दावा
बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले तक स्कूल में रजिस्टर था, परंतु अचानक स्कूल से रजिस्टर गायब हो गया. शुक्रवार को अलबर्ट एक्का की हाजिरी वाला रजिस्टर की खोजबीन की गयी. कई शिक्षक इस कार्य में लगे, लेकिन रजिस्टर नहीं मिली. हालांकि स्कूल प्रबंधन का दावा है कि हाजिरी रजिस्टर स्कूल में ही है. इसमें अलबर्ट एक्का का नाम है. उन्होंने कहा कि कहीं रखा गया है, जो फिलहाल नहीं मिल रहा है.
अलबर्ट एक्का के शिक्षक का भी हो चुका निधन
आपको बता दें कि अलबर्ट एक्का ने भिखमपुर स्कूल में पढ़ाई की है. उनके पहले शिक्षक छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के थे, परंतु अलबर्ट एक्का के शिक्षक का पांच साल पहले निधन हो गया. वे काफी वृद्ध हो चुके थे. जारी गांव में अब शहीद का कोई साथी नहीं बचा. भिखमपुर का स्कूल भवन है, जहां वे पढ़े थे. अब भवन में कुछ काम होने के कारण भवन बदल गया है.
Also Read: Kamaldev Giri Murder Case: CBI जांच व नार्को टेस्ट की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे परिवार के लोग
मकान भी हो रहा ध्वस्त
गुमला के जिस घर में देश के महान सपूत शहीद अलबर्ट एक्का का जन्म हुआ था. आज वह घर ध्वस्त हो रहा है. कुछ कमरे ध्वस्त हो चुके हैं. एक कमरा बचा है. उस पर खपड़ा है. वह भी टूट रहा है. अगर शहीद की ये निशानी नहीं बचायी गयी, तो आने वाली पीढ़ी शहीद की पहचान भूलती चली जायेगी. परिवार के लोगों ने प्रशासन से ध्वस्त हो रहे मकान को बचाने, उसके संरक्षण व उसे दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की है.