22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में साबुन फैक्ट्री लगाने के नाम पर 12 महिलाओं से 3 लाख की ठगी, बैंक से लोन निकलवाने के बाद हुआ गायब

गुमला के पालकोट क्षेत्र की 12 महिलओं से साबुन फैक्ट्री लगाने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी की है. ठगों ने पहले इन महिलाओं के नाम से बैंक से पैसा निकलवाया फिर कारखाना लगाने के नाम पर पैसा लेकर गायब हो गया. खुद को ठगा महसूस होने पर अब डीसी से पैसा वापस कराने की गुहार लगा रही है.

गुमला, जगरनाथ पासवान : गुमला जिलांतर्गत पालकोट प्रखंड के गिरजा टंगराटोली गांव की महिलाओं से उद्योग लगाने के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है. ठग ने गांव की एक दर्जन महिलाओं को उद्योग लगाने के नाम पर बहला-फुसलाकर पहले बैंक से तीन लाख रुपये लोन निकलवाया. इसके बाद महिलाओं का लोन का पैसा लेकर रफ्फू-चक्कर हो गया. ठग द्वारा पैसा लेकर भाग जाने के बाद अब बैंक से महिलाओं को लोन का पैसा वापस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

पैसे मांगने पर पीड़ित महिलाओं को मिल रही धमकी

वहीं, पीड़ित महिलाओं द्वारा लोन का पैसा वापस मांग मांगने पर धमकी भी दिया जा रहा है. इससे परेशान पीड़ित महिलाओं ने पालकोट थाना एवं एसपी कार्यालय, गुमला में आवेदन देकर ठग के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. हालांकि, पुलिस की ओर से ठग के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. जिससे निराश होकर महिलाओं ने अब डीसी से पैसा वापस दिलाने की गुहार लगायी है.

क्या है मामला

ठगी की शिकार महिला जयंती मिंज, मंजू तिर्की, अनिता पुष्पा लकड़ा, बिरस देवी, सुषमा मिंज, मटिल्डा तिर्की, सविता देवी, बिरसो लकड़ा, तारा मिंज, सरिता देवी, अंजनी देवी, प्रियंका देवी आदि ने बताया कि उनलोगों को गुमला के रकमसेरा में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा ठगा गया है. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उक्त ठग से किसी के माध्यम से मई-जून, 2022 में मुलाकात हुआ था. तब उस व्यक्ति ने पालकोट पिंजराडीपा में साबुन उद्योग लगाने का सुझाव दिया. इसके बाद लगातार दो-तीन माह तक वह व्यक्ति हमारे गांव गिरजा टंगराटोली आता और साबुन उद्योग लगाने के लिए तरह-तरह की बाते कहता रहा. हमारे पास पूंजी नहीं थी. इसलिए हम सभी ने मना कर दिया.

Also Read: Indian Railways News: जामताड़ा वासियों के लिए खुशखबरी, पटना-पुरी एक्सप्रेस का होगा ठहराव

साबुन उद्योग में 100 प्रतिशत काम दिलाने और उद्योग शुरू करने का दिया झांसा

इसके बाद अगस्त 2022 में उस व्यक्ति ने साबुन उद्योग में 100 प्रतिशत काम दिलाने और उद्योग शुरू करने के लिए बैंक से लोन दिलाने की बात कही. जिसपर सभी तैयार हो गये. दूसरे ही दिन उस व्यक्ति ने एचडीएफसी बैंक गुमला शाखा के एक एजेंट को लेकर हमारे पास आया. उस दिन गिरजा टंगराटोली की छह सदस्य एवं आंबाटोली की छह सदस्यों ने बैंक से लोन लेने के लिए कागजात जमा कर दिये. इसके एक सप्ताह बाद लोन पास हुआ और सभी 12 महिलाओं को 25-25 हजार रुपये लोन मिला. पीड़ित महिलाओं ने कहा कि लोन मिलने के बाद उद्योग लगाने के लिए सुझाव देने वाले व्यक्ति हमारे पास आया और उद्योग लगाने के लिए हम सभी का पैसा मांगकर ले गया. कहा कि जल्द ही रूम बनवाकर उद्योग लगाया जायेगा. पैसा ले जाने के बाद उस व्यक्ति ने गांव आना छोड़ दिया.

डीसी से गुहार

पीड़ित महिलाओं ने कहा कि आठ महीने गये, लेकिन अभी तक उद्योग नहीं लगा है. कहा कि जब उस व्यक्ति के मोबाइल पर फोन कर उद्योग लगाने के संबंध में जानकारी मांगी गयी, तो वह बचकर रहने की धमकी देने लगा. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि अब बैंक द्वारा भी लोन का पैसा जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. कहा कि वे लोग पालकोट थाना एवं एसपी कार्यालय, गुमला में आवेदन देकर ठग के खिलाफ कार्रवाई करने एवं पैसा वापस दिलाने की गुहार लगा चुके हैं, ताकि पैसा वापस मिलने के बाद बैंक को वापस कर सके. हालांकि, अभी तक ठग के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से नाराज पीड़िता ने डीसी से पैसा वापस दिलाने की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें