15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस को लेकर गुमला बाजार तैयार, दुकानदार उत्साहित, जिले के इन दुकानों में मिल रहे हैं बंपर छूट

गुमला जिले में धनतेरस को लेकर अभी से कई लोगों ने अपनी मनपसंद के सामानों की बुकिंग करनी शुरू कर दी है. वहीं कई दुकानें सज चुकी है.

गुमला : गुमला जिले में धनतेरस को लेकर अभी से कई लोगों ने अपनी मनपसंद के सामानों की बुकिंग करनी शुरू कर दी है. वहीं कई दुकानें सज चुकी है. ज्वेलरी शॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स, बाइक शो रूम, ट्रैक्टर शो रूम समेत अन्य दुकानों के दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिये ऑफर दे रहे हैं. पालकोट रोड स्थित आंजन ज्वेलर्स के संचालक ने बताया कि उनके संस्थान सभी प्रकार के सोने के गहनों में 100 प्रतिशत हॉलमार्क, हीरे के गहने तथा उत्पाद प्रमाणित और सर्टिफाइड है.

इसके अलावा स्वर्ग लक्ष्मी महाबचत योजना चलायी जा रही है. मेन रोड स्थित भारत इलेक्ट्रानिक्स के संचालक जगजीवन प्रसाद ने बताया कि उनके संस्थान में बजाज फाइनेंस, शून्य ईएमआइ की सुविधा, 50 हजार से डेढ़ लाख के खरीददारी पर निश्चित उपहार दिया जा रहा है. पालकोट रोड बेहराटोली स्थित कमला मोटर्स के संचालक गोपाल कुमार ने कहा कि आयशर ट्रैक्टर की खरीद पर हाइड्रोलिक डाला फ्री दिया जा रहा है.

इसके अलावा किफायती दरों पर फाइनेंस की सुविधा दिया जा रहा है. पालकोट रोड स्थित भारत ट्रैक्टर के संचालक दीपक अग्रवाल ने बताया कि स्वराज ट्रैक्टर के 735 एफइइ मात्र 6 लाख 25 हजार में दिया जा रहा है. इसके अलावा सभी मॉडलों पर बंफर ड्रा स्कीम चलाया जा रहा है. ज्योति इंटर प्राइजेज के संचालक उदय प्रसाद ने कहा कि यामहा स्कूटी के खरीद पर चार हजार रुपये का डिस्काउंट व ऑनलाइन स्क्रैंच कूपन दिया जा रहा है. जिसमें एक हजार से एक लाख तक का इनाम है. इसके अलावा आकर्षक दरों पर फाइनेंस की सुविधा.

धनतेरस में अच्छी बिक्री की उम्मीद :

संचालक : घाघरा प्रखंड स्थित धीरज बर्तन दुकान के संचालक अयोध्या प्रसाद ने बताया कि बीते वर्ष से इस वर्ष बाजार अच्छा रहेगा. क्योंकि बीते वर्ष कोरोना महामारी का प्रकोप था. व्यापार भी नहीं हुआ था. इस वर्ष संक्रमण की संख्या कुछ कम है और सरकार द्वारा भी कुछ छूट दी गयी है. इस कारण इस वर्ष ग्राहकों का आवागमन रहेगा. धनतेरस में खास कर स्टील व कांसा के बने बर्तनों की अधिक बिक्री रहती है. इस वर्ष भी ग्राहकों के डिमांड के अनुसार सामग्री उपलब्ध करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें