11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Mob Lynching! झारखंड के गुमला में एजाज खान की मॉब लिंचिंग का सच, एसपी ने दिया ये बयान

Jharkhand Mob Lynching! लाठी-डंडा से पीटकर और तेज धारदार हथियार से सिर पर वार करके एजाज खान (27) की हत्या की गयी है. गुमला के जारी थाना में इस संबंध में एजाज के परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Jharkhand Mob Lynching! सोशल मीडिया में तेजी से एक सूचना को प्रसारित किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि झारखंड के गुमला जिला में एजाज खान (27) की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. उसकी मॉब लिंचिंग की गयी. उसकी बाइक को जला दिया गया. झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा के पास हुई इस घटना पर गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब का बयान आ गया है. उन्होंने कहा है कि बकरी चोरी और आपसी रंजिश का है मामला.

धारदार हथियार से गुमला के युवक की हत्या

गुमला पुलिस ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इसमें बताया गया है कि लाठी-डंडा से पीटकर और तेज धारदार हथियार से सिर पर वार करके एजाज खान की हत्या की गयी है. गुमला के जारी थाना में इस संबंध में एजाज के परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है.

Also Read: Jharkhand Crime News: गुमला में महिला की हत्या कर शव को नहर में दफनाया, पुलिस ने किया बरामद
आपसी विवाद में हुई एजाज खान की हत्या

प्राथमिकी के मुताबिक, झारखंड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित जारी थाना अंतर्गत बड़काडीह से लावा नदी की ओर जाने वाले रास्ते में एजाज खान की हत्या कर दी गयी. जारी के तिरगा गांव के रहने वाले इमामुद्दीन अली के बेटे एजाज खान की हमलावरों से पुरानी दुश्मनी थी. बदले की कार्रवाई में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला स्थित पतराटोली के उसके दुश्मनों ने उसे घेर लिया और उसकी हत्या कर दी.

छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से एक अभियुक्त गिरफ्तार

गुमला पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, हत्या के आरोपी एक अभियुक्त को छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला अंतर्गत जशपुर थाना क्षेत्र के नीमगांव के रहने वाले लालसाय उरांव (पिता फिरू उरांव) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अन्य अभियुक्त अब भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Also Read: Jharkhand Crime News : गुमला में दो दिनों में दो लोगों की हत्या, ग्रामीणों ने शव लेने से किया इनकार, पुलिस ने पत्नी को सौंपा
एजाज खान पर गुमला में दर्ज हैं कई केस

  • जारी थाना में 23.06.2021 को कांड संख्या 24/21 दर्ज किया गया था. 06.08.2021 को इस मामले में चार्जशीट पेश की गयी.

  • पालकोट थाना में 25.11.2021 को झारखंड पशु क्रूरता अधिनियम 1960 और झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इस केस में 9 जनवरी 2022 को चार्जशीट दाखिल की गयी.

  • डुमरी थाना में भी एजाज खान के खिलाफ केस दर्ज है. 20 दिसंबर 2020 को आईपीसी की धारा 379 के तहत केस दर्ज किया गया था. इस मामले में 9 मार्च 2021 को चार्जशीट दाखिल की गयी थी.

कैंप कर रहे हैं एसडीपीओ और थाना प्रभारी

गुमला के एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने कहा है कि एसडीपीओ और थाना प्रभारी लगातार उस क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं, जहां घटना हुई है. कहा कि एजाज के परिवार की शिकायत के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी ने बताया कि एजाज खान बकरी चोरी करने के लिए जशपुर के पतराटोली गया था, जहां दो गुटों में झड़प हुई और मारपीट के बाद उसकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में होने वाली आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए हमलोग छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

ये है पूरा मामला

एजाज खान अपने साथियों के साथ पतराटोली गया था. वहां के कुछ युवकों से उसकी अदावत थी. पिछले दिनों अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसने पतराटोली के युवकों के साथ मारपीट की थी. 3 अक्टूबर को जब वह पतराटोली गया, तो उसके दुश्मनों ने एजाज और उसके दोस्तों को घेर लिया. खुद को घिरा देख एजाज और उसके साथी भागने लगे. एजाज के साथी तो भाग गये, लेकिन वह पतराटोली के युवकों के हत्थे चढ़ गया.

आपसी विवाद को दिया जा रहा हिंदू-मुस्लिम का रंग

भागते हुए एजाज छत्तीसगढ़ से झारखंड की सीमा में प्रवेश कर चुका था. लेकिन, पतराटोली के युवकों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडे से पीटने के बाद धारदार हथियार से सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. सोशल मीडिया पर इसे हिंदू-मुस्लिम और मॉब लिंचिंग का रंग देने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें