16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान आंदोलन का समर्थन करने राउरकेला के मुक्तिकांत साइकिल से दिल्ली यात्रा पर निकले

Jharkhand News, Gumla News, पालकोट (गुमला) : दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ओड़िशा के राउरकेला निवासी मुक्तिकांत विश्वाल (32 वर्ष) साइकिल यात्रा कर निकले हैं. अपने यात्रा के दौरान मुक्तिकांत गुरुवार को पालकोट पहुंचे. उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करने की बात कही है.

Jharkhand News, Gumla News, पालकोट (गुमला) : दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ओड़िशा के राउरकेला निवासी मुक्तिकांत विश्वाल (32 वर्ष) साइकिल यात्रा कर निकले हैं. अपने यात्रा के दौरान मुक्तिकांत गुरुवार को पालकोट पहुंचे. उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करने की बात कही है.

दिल्ली जाने के क्रम में पालकोट पहुंचे मुक्तिकांत ने कहा कि किसान अपनी मांगों के समर्थन में पिछले कई दिनों से दिल्ली समेत अन्य क्षेत्रों में धरने पर हैं. केंद्र सरकार अभी तक कोई कारगर समाधान नहीं निकाल पायी है. किसानों को समर्थन देने के उद्देश्य से ही गत 12 जनवरी, 2021 से राउरकेला से साइकिल यात्रा पर निकले हैं.

उन्होंने कहा कि साइकिल से यात्रा कर दिल्ली जा रहा हूं. दिल्ली में किसान बिल को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं. वहां धरना प्रदर्शन में शामिल होना है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में पदयात्रा कर दिल्ली गया था. वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राउरकेला आकर एक सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल एवं ब्राम्हणी नदी में पुल बनवाने का वादा किये थे.

Also Read: Corona Vaccine Latest News : गुमला के 7850 लोगों को पहले फेज में लगेगा कोरोना टीका, जिले के इन सेंटर्स के बारे में जानें

इसके बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. इसी समस्या के समाधान को लेकर वर्ष 2018 में पदयात्रा कर दिल्ली गये थे. हालांकि, आज दोनों जगहों पर काम लगभग पूर्ण होने को है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें