22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक के कृषि वैज्ञानिक व उनके सहयोगी की गुमला में हत्या, केला और स्ट्रॉबेरी की खेती को दे रहे थे बढ़ावा

गुमला के घाघरा क्षेत्र में कर्नाटक के कृषि वैज्ञानिक लोकेश पुत्तास्वामी और आंध्र प्रदेश के उनके सहयोग मददिला देवदासु को अपराधियों ने हत्या कर दी है. कृषि वैज्ञानिक घाघरा क्षेत्र में केला और स्ट्रॉबेरी सहित कई अन्य फसलों की खेती को बढ़ावा दे रहे थे. वहीं, किसानों को प्रोत्साहित भी कर रहे थे.

Jharkhand Crime News (दुर्जय पासवान, गुमला) : झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत घाघरा प्रखंड मुख्यालय में कृषि वैज्ञानिक कर्नाटक के मैसूर निवासी लोकेश पुत्तास्वामी व उनके सहयोगी आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम निवासी मददिला देवदासु की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. दोनों को केला बागान के समीप तेजधार हथियार से हत्या की है. घटना सोमवार की देर रात की है.

मंगलवार की सुबह को जब मजदूर खेत में काम करने पहुंचे, तो दोनों का शव देखा. अपराधियों ने हत्या करने के बाद लोकेश पुत्तास्वामी का बाइक भी ले गये. जिसे भंडरा व बेड़ो के समीप सुनसान जगह पर जला दिया. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

10 वर्षों से घाघरा को कार्यक्षेत्र बनाये हुए थे लोकेश

लोकेश पुत्तास्वामी वर्ष 2011 में जिओ मैक्स कंपनी में फार्मिंग का काम करने के लिए कर्नाटक से झारखंड के घाघरा आये थे. तब से वे यहीं रहने लगे. कांग्रेसी नेता शिव कुमार भगत सहित कई किसानों का 25 एकड़ खेत लीज पर लेकर खेती कर रहे थे. घाघरा प्रखंड में केला व स्ट्रॉबेरी के अलावा कई प्रकार की फसलों की खेती को बढ़ावा दे रहे थे. उन्हीं की देन है कि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर केला व स्ट्रॉबेरी की खेती किसानों द्वारा की जा रही है.

Also Read: हत्या मामले में छोटे भाई व उसकी पत्नी दोषी करार, सुनवाई 31 को

लोकेश खुद 25 एकड़ जमीन लीज पर लेकर खेती कर रहे थे. साथ ही हर दिन 10 से 15 लोगों को खेतीबारी में रोजगार दिये हुए थे. कई स्थानीय किसानों को उन्होंने खेतीबारी करने का प्रशिक्षण भी दिया था. खेतीबारी के अलावा मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए लोकेश पुत्तास्वामी ने तीन माह पहले आंध्र प्रदेश से मददिला देवदासु को मछली पालन के लिए घाघरा बुलाया था. मछली पालन की तैयारी चल ही रही थी कि दोनों की हत्या कर दी गयी.

हर पहलू की हो रही है जांच : इंस्पेक्टर

गुमला के इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल ने कहा कि से घाघरा निवासी शिव कुमार कुमार भगत के केला बागान में कर्नाटक के मैसूर निवासी लोकेश पुत्तास्वामी व उनके सहयोगी मददिला देवदासु की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से की गयी है. हर पहलू पर जांच की जा रही है. जल्द आरोपियों का पता चल जायेगा. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए फॉरेंसिक जांच की टीम घटनास्थल पहुंची है. सैंपल इकट्ठा किया जा रहा है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें