Jharkhand News, Gumla News गुमला : प्रधानमंत्री (पीएम) किसान योजना के तहत गुमला जिला के सभी निबंधित किसानों को केसीसी से आच्छादित करने की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को आईटीडीए भवन में उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने गुमला जिलातंर्गत पीएम किसान योजना के तहत कुल एक लाख तीन हजार 107 किसान निबंधित हैं.
जिसमें से अब तक 55523 किसानों को केसीसी से आच्छादित किया जा सका है. इस पर उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को सभी जनसेवक, एटीएम व बीटीएम को सभी बैंकों से समन्वय बनाते हुए अब तक कितने केसीसी स्वीकृत किये गये तथा कितने आवेदनों में आपत्ति पायी गयी, इसे प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया. साथ ही जिला सहकारिता पदाधिकारी को भी जिला कृषि पदाधिकारी के साथ जोड़ने का निर्देश दिया.
वहीं बैठक में उपायुक्त ने वीएलडब्लूवार जिन-जिन बैंकों में केसीसी के आवेदन स्वीकृति हेतु भेजे गये हैं. उसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने, अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करवाने के उद्देश्य से कार्य करने एवं संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम व जनसेवकों के लिए प्रतिदिन लक्ष्य का निर्धारण कर केसीसी के आवेदनों को भरवाने तथा आवेदनों की स्वीकृति करवाने का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में पाया कि पीएम किसान पोर्टल पर प्रधानमंत्री किसान योजना के 58000 लाभुकों में से लगभग 53000 लाभुकों को केसीसी से आच्छादित किया गया है.
इसके अतिरिक्त 45000 लाभुकों में से 18000 लाभुकों का आवेदन विभिन्न बैंकों में स्वीकृति हेतु भेजा गया है. इस पर उपायुक्त ने इसके अतिरिक्त और 25000 आवेदन भरवाने का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने पीएम किसान पोर्टल पर सभी किसानों का डाटा प्रखंड एवं पंचायतवार विखंडित कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम, जनसेवक व किसान मित्र आदि के माध्यम से पंचायतवार सत्यापन करा कर जिन किसानों को अब तक केसीसी से आच्छादित नहीं किया गया है. उनका आवेदन भरवा कर निकटतम बैंकों में जमा कराने का निर्देश दिया. बैठक में जिले के सभी अधिकारी थे.