बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर में शराब की भट्टियां तोड़ने और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब धंधेबाजों व उनके गुर्गों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया. इस हमले में उत्पाद विभाग के दो पुलिस जवान एवं एक मजदूर घायल हो गए हैं. इसके अलावा इस हमले में कई अन्य पुलिस कर्मी घायल भी हुए हैं. यह घटना रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के जफराबाद टोक दियारा इलाके की है.
50 से 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
बताया जा रहा है हमले के दौरान आत्मरक्षा के लिए होमगार्ड के एक जवान ने दो राउंड फायरिंग भी की है. जिसके बाद विभाग की टीम मौके से निकालने में सफल रही. वहीं उत्पाद विभाग की टीम पर हमले की यह पूरी घटना ड्रोन कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी है. इस मामले में रुस्तमपुर ओपी में 4 नामजद तथा 50 से 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. धंधेबाजों की पहचान कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
कई लोग पत्थरबाजी में हुए घायल
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर ज्योति भूषण पुलिस की एक टीम के साथ जफराबाद टोक दियारा इलाके में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध छापेमारी करने पहुंचे थे. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने देसी शराब की भट्ठियों को नष्ट करना शुरू किया, इसी दौरान शराब धंधेबाजों ने अचानक ईंट, पत्थर, लाठी, डंडे से टीम पर हमला कर दिया. इससे पहले उत्पाद विभाग के कर्मी कुछ समझ पाते, कई लोग पत्थरबाजी में घायल हो गए.
शराब धंधेबाजों के हमले में घायल हुए ये लोग
शराब धंधेबाजों द्वारा किए गए इस हमले में दो होमगार्ड के जवान सुरजीत कुमार, रत्नेश कुमार एवं एक मजदूर पप्पू महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से डॉक्टर ने दोनों होमगार्ड के जवान सुरजीत कुमार एवं रत्नेश कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन दोनों को पटना रेफर कर दिया.
उत्पाद पुलिस ने रुस्तमपुर ओपी में दर्ज करायी प्राथमिकी
दियारा इलाके में छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 12 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया था. वहीं 30 हजार 800 लीटर कच्चा जावा तथा 70 लीटर तैयार देसी शराब को नष्ट कर रही थी कि उसी दौरान धंधेबाजों ने हमला कर दिया. हमला के बाद उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद इंस्पेक्टर ज्योति भूषण द्वारा रुस्तमपुर ओपी में लिखित आवेदन देकर चार लोगों के विरुद्ध नामजद तथा 50-60 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
रुस्तमपुर थाना के थानाध्यक्ष प्रभुनाथ यादव ने इस घटना के संबंध में बताया कि दियारा इलाके में छापेमारी से पूर्व उत्पाद पुलिस ने स्थानीय थाने की पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी. उत्पाद विभाग के सिर्फ सात आठ लोग ही थे, शराब धंधेबाजों की संख्या लगभग 50 से 60 थी. हमले में दो होमगार्ड के जवान के साथ एक मजदूर भी घायल है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली, अभ्यर्थियों के पास मिली आंसर-की, EOU ने शुरू की जांच
क्या कहते हैं अधिकारी
उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने बताया कि दियारा क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा निरंतर शराब की भट्टियां ध्वस्त की जाती है. इसी क्रम में एक टीम राघोपुर के रुस्तमपुर में कार्रवाई करने गई थी. इस दौरान टीम पर ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया गया. जिसमें कुछ लोगों को चोट आई है. जवाबी कार्रवाई में फायरिंग भी की गई है.