22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बच्चों को क्लास रूम में बंद कर मोबाइल चार्ज करने चले गए मास्टर साहब, पुलिस पहुंची तो बाहर निकाला

वैशाली जिले के एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने वर्ग दो से लेकर वर्ग चार में पढ़ने वाले छह छात्र-छात्राओं को क्लास रूम में बंद कर दिया और घर चले गये. वहीं इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

बिहार में एक ओर जहां शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक राज्य में स्कूली शिक्षा के सिस्टम को दुरुस्त करने में लगे हैं वहीं, दूसरी ओर कुछ ऐसे भी शिक्षक हैं जिनकी लापरवाही से यह कार्य मुश्किल हो रहा है. ताजा मामला हाजीपुर से सामने आया है जहां एक शिक्षक ने बच्चों को क्लास रूम में बंद कर दिया और घर चले गए. वहीं इस बात की खबर जब बच्चों के परिजनों को लगी तो उन्होंने स्कूल पहुंच कर जम कर बवाल काटा. यह पूरा मामला जिले के बिदुपुर प्रखंड के एक स्कूल का है.

छह छात्र-छात्राओं को क्लास रूम में बंद कर चले गए शिक्षक

दरअसल वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड के एक मिडिल स्कूल में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. प्रखंड के बाजितपुर गांव के गोखूला टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने वर्ग दो से लेकर वर्ग चार में पढ़ने वाले छह छात्र-छात्राओं को क्लास रूम में बंद कर दिया और घर चले गये. स्कूल के कर्मचारियों में से भी किसी ने क्लास रूम चेक नहीं किया और इन छोटे-छोटे बच्चों को कमरे में बंद कर चले गए.

DEO और पुलिस को दी गई मामले की जानकारी

इधर, बच्चों के घर पहुंचने में समय से काफी देर होने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचे, जब उन लोगों ने स्कूल के कमरे में खिड़की से झांका, तो बच्चे कमरे के अंदर रो रहे थे. यह देख परिजन आक्रोशित हो गये. इसके बाद अभिभावकों द्वारा फोन पर इस बात की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और बिदुपुर थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस के पहुंचने के बाद विद्यालय के शिक्षक भागे-भागे स्कूल पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला. वहीं जब शिक्षक कमरे का ताला खोलने पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनकी पिटाई भी कर दी. इस दौरान काफी देर तक जमकर हंगामा हुआ.

चेचर में फोन चार्ज करने गए थे प्रिंसिपल

वहीं, इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अविनाश चंद्रा का कहना है कि एक ऑनलाइन कॉल के दौरान मोबाइल फोन बंद हो गया था. इसी वजह से वो बच्चों को क्लास में बंद कर चेचर में मोबाइल चार्ज करने चले गये थे. उनका मोबाइल बंद हो गया था. वहीं इस मामले में आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि टीचर इससे पहले भी बच्चों को कमरे में बंद कर ताला लगा कर चले गए थे. ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से स्कूल के प्रधान शिक्षक अवनीश चंद्र छात्र-छात्राओं को एक ही कमरे में बंद कर ग्रिल में ताला लगाकर फरार रहते हैं.

Also Read: BCECEB: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी, इस दिन से शुरू होगा एडमिशन

क्या बोले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

इस संबंध प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक का मोबाइल फोन डिस्चार्ज हो गया था. वे फोन चार्ज करने के लिए आसपास में ही स्कूल बंद कर चले गये थे. उन्होंने बताया कि विद्यालय में एक शिक्षक और दो शिक्षिका हैं. दोनों शिक्षिका जातीय गणना के कार्य में लगी हुई थीं. एक शिक्षक स्कूल में पठन-पाठन में लगे हुए थे. प्रिंसिपल का मोबाइल एक ऑनलाइन कॉल के दौरान बंद हो गया था इसलिए वो मोबाइल चार्ज करने चले गए थे.

Also Read: बिहार और पटना म्यूजियम को जोड़ा जाएगा 1.5 किमी लंबे अंडरग्राउंड टनल से, 500 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें