11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhiwani Killings Case: हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, राजस्थान के 30-40 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज

Bhiwani Killings Case: आरोपी के परिजनों से बदसलूकी के मामले में हरियाणा पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर मंगलवार को राजस्थान पुलिस के 30 से 40 अज्ञात कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

Bhiwani Killings Case: हरियाणा में एक महिला की शिकायत पर मंगलवार को राजस्थान पुलिस के 30 से 40 अज्ञात कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दुलारी देवी की शिकायत पर यहां नगीना थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जानिए क्या है आरोप

महिला का आरोप है कि भरतपुर अपहरण-हत्याकांड में आरोपी उसके बेटे को पकड़ने के लिए दबिश के दौरान पुलिस की कथित धक्कामुक्की में उनकी गर्भवती बहू के पेट में ही बच्चे की मृत्यु हो गयी. वहीं, नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा, हमने गर्भस्थ शिशु का शव निकलवाकर उसका पोस्टमॉर्टम सोमवार को डॉक्टरों के एक बोर्ड से कराया और अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है. दुलारी देवी की शिकायत पर राजस्थान पुलिस के अज्ञात कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

आरोपी श्रीकांत पंडित की मां हैं दुलारी देवी

बताते चलें कि भरतपुर के 2 लोगों के कथित अपहरण के मामले में बजरंग दल से जुड़े पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. दोनों के शव गुरुवार को हरियाणा में भिवानी के लोहारु में जली अवस्था में मिले थे. दुलारी देवी मामले के पांच आरोपियों में से एक श्रीकांत पंडित की मां हैं. राजस्थान पुलिस ने दुलारी देवी के आरोपों को खारिज कर दिया है. एक अधिकारी ने कहा, नूंह पुलिस ने मंगलवार को राजस्थान पुलिस के 30 से 40 अज्ञात कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. राजस्थान पुलिस शुक्रवार सुबह मरोदा गांव में श्रीकांत के घर में दबिश के लिए पहुंची थी.

Also Read: भिवानी हत्याकांड पर असदुद्दीन ओवैसी के तंज के बाद अशोक गहलोत बोले, जुनैद-नासिर के परिवारों को न्याय दिलवाएंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें