13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों तक गांव में घूमता रहा बड़कागांव से मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन के उड़े होश

हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के कुम्हरडीहा गांव से सोमवार 20 अप्रैल को एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. शख्स का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि उक्त शख्स को रिपोर्ट आने के दो दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी और वह पूरे गांव में घूमता रहा.

बड़कागांव : हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के कुम्हरडीहा गांव से सोमवार 20 अप्रैल को एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. शख्स का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि उक्त शख्स को रिपोर्ट आने के दो दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी और वह पूरे गांव में घूमता रहा.

Also Read: Coronavirus Death : झारखंड में कोरोना से एक और मौत, जानिए 31 मार्च से अब तक कोरोना ने कैसे ढाया कहर और क्या है अच्छी खबर

हमारे संवाददाता संजय सागर की रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान दो भाइयों के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर उसके ही घर में पंचायत भी किया गया, जिसमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित कुछ और लोग भी शामिल हुए. इसी बीच शख्स का भेजा गया सैंपल पॉजिटिव पाये जाने से पूरे गांव में दहशत है. उक्त व्यक्ति मुंबई से लौटा था.

बिना जांच रिपोर्ट आए क्यों दी गयी छुट्टी

संक्रमित युवक के मुंबई से आने के बाद 12 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रखा गया था. गांव वालों ने इसकी सूचना प्रखंड प्रशासन को देकर साढ़ पंचायत भवन में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया. वहां यह शख्स 4 अप्रैल से 14 अप्रैल तक रखा गया. उसके बाद 14 अप्रैल के बाद आइसोलेशन सेंटर आईटीआई कॉलेज में रखा गया. लेकिन जांच रिपोर्ट आने के 2 दिन पहले ही उसे छुट्टी दे दी गयी.

सूत्रों का कहना है कि किसी के दबाव में आकर उसको छुट्टी दी गयी थी. चूक कैसे हुई यह प्रशासन ही बता सकता है. इन दो दिनों में वह शख्स गांव में घूमता रहा और अपने घर में पंचायत भी बैठा दी. अब जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन अलर्ट हुआ है और उसे पकड़कर हजारीबाग के कोविड19 वार्ड में भर्ती कराया गया है.

गांव के 13 लोगों का लिया गया सैंपल

संक्रमित युवक के घर के 9 सदस्यों और बड़कागांव में उसकी बहन के ससुराल के 4 लोगों को मंगलवार को प्रशासन ने क्वारेंटाइन में भेजा है और उन सभी के सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया है. प्रशासन की ओर से पंचायत के लोगों की सूची तैयार की जा रही है. नयाटांड पंचायत को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं उरीमारी ओपी क्षेत्र तथा बड़कागांव चौक को भी सील कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें