18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सड़क दुर्घटना के विरोध में हजारीबाग-बड़कागांव रोड 20 घंटे रहा जाम, कोयले की ढुलाई प्रभावित

हजारीबाग के बड़कागांव स्थित ट्रांसपोर्टिंग रोड में बस और टर्बो के बीच जोरदार टक्कर होने और इस हादसे में टर्बो ड्राइवर की मौत के बाद ग्रामीण गुस्से में दिखे. हजारीबाग-बड़कागांव रोड को करीब 20 घंटे तक जाम रखा. कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने के आश्वासन के बाद जाम हटा.

Jharkhand News: हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव स्थित त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड के बस द्वारा एक टर्बो को जोरदार धक्का मारने से टर्बो चालक की मौत हो जाने के विरोध में बड़कागांव-हजारीबाग रोड स्थित 13 माइल के पास 20 घंटे सड़क जाम रहा. यह सड़क जाम ग्रामीणों ने त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड के ट्रांसपोर्टिंग रोड में किया था. इस कारण 20 घंटे तक कोयले की ढुलाई करने वाले हाईवा सड़क में ही खड़े रहे, वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने कन्वेयर बेल्ट को भी बंद रखा था. इससे त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ.

वाहनों की तेज गति से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं

सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड के कोयला ढोने वाले वाहनों की गति तेज होने के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि कोयले की ढुलाई होने के कारण कोयले का धूलकण से पेड़-पौधे प्रभावित हो रहे हैं. प्रदूषण बढ़ रहा है. कहा कि त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड कोयले का ट्रांसपोर्टिंग पब्लिक रोड द्वारा ना करें.

Also Read: झारखंड : बारिश के अभाव में सूख रहे कोल्हान के खेत, सुखाड़ घोषित करने की उठने लगी मांग

मुआवजे और रोजगार के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा

20 घंटे सड़क जाम की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, कांग्रेस की पूर्व विधायक निर्मला देवी, बड़कागांव के उप प्रमुख बचन देव कुमार मौके पर पहुंचे. इनलोगों ने त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड के अधिकारियों संग वार्ता की. वार्ता के दौरान मृतक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर छह लाख रुपये देने एवं मृतक की पत्नी को रोजगार दिये जाने की घोषणा के बाद सड़क जाम हटा.

कैसे हुई घटना

रविवार की शाम 5:30 त्रिवेणी सैनिक कंपनी के वर्करों को ले जा रही कृष्णा बस एवं विपरीत दिशा से आ रही टर्बो वाहन की भिड़ंत में दोनों वाहन को भारी नुकसान हुआ. इस हादसे में टर्बो के ड्राइवर मिर्जापुर गांव निवासी 25 वर्षीय परवेज की मौत हो गई. वहीं, कृष्णा बस के ड्राइवर समेत कुछ यात्री घायल हो गये.

Also Read: जगरनाथ महतो जयंती : JMM कार्यकर्ता से राजनीतिक सफर शुरू कर ‘टाइगर’ ने ऐसे बनायी लोगों के दिल में जगह

टर्बो ड्राइवर की मौत पर बिफरे ग्रामीण

सभी घायलों का इलाज हजारीबाग हॉस्पिटल में किया जा रहा है. इस दौरान टर्बो ड्राइवर की मौत हो जाने पर नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे और रोजगार की मांग को लेकर त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड के कोयला ट्रांसपोर्टिंग रोड एवं कन्वेयर बेल्ट को घंटों बंद कराया.

सोमवार की दोपहर 03:30 बजे सड़क जाम हटा

त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच वार्ता के बाद सोमवार की दोपहर 03:30 बजे समझौते के बाद सड़क जाम को हटाया गया. त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड की ओर से घटनास्थल पर ही मृतक के परिजन को छह लाख रुपये का चेक दिया गया. साथ ही एक रोजगार देने का आश्वासन भी दिया गया. आश्वासन मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से हजारीबाग भेज दी. इधर, टर्बो ड्राइवर परवेज की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था. परवेज घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. वह अपने पीछे पत्नी और दो संतान समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गया.

Also Read: झारखंड : सीएम पशुधन विकास योजना में लाभुकों से धोखाधड़ी, सरकार से मिली गाय दे रही सिर्फ दो लीटर दूध

त्रिवेणी सैनिक एवं एनटीपीसी को करोड़ों का नुकसान

20 घंटे तक सड़क जाम होने के कारण कन्वेयर बेल्ट एवं हाईवा बंद रहने से कोयले की ढुलाई प्रभावित हुई. इससे त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड व एनटीपीसी को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. सड़क जाम में कोयला हाईवा की लंबी कतार लगी हुई थी. इस मामले के समाधान के लिए बीडीओ जितेंद्र कुमार पांडे, थाना प्रभारी विनोद तिर्की, डाड़ीकला थाना प्रभारी मनीलाल सिंह, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, कांग्रेस के पूर्व विधायक निर्मला देवी, जिप सदस्य सुनीता देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष हाजी तबस्सुम, उप प्रमुख वचन देव कुमार, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ चौबे, पंसस उपेंद्र प्रसाद ,मुखिया पारसनाथ प्रसाद समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें