22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hazaribagh Kerosene Blast : केरोसिन विस्फोट के मामले में जांच रिपोर्ट आयी, आइओसीएल को वापस किया जायेगा जिले भर का केरोसिन

जन वितरण प्रणाली विक्रेता नागेश्वर प्रसाद (अमनारी), सरोज कुमार सिंह (डंडई), तुलेश्वर प्रसाद मेहता (बड़ासी), बिरजू प्रसाद मेहता (जगदीशपुर), आरती देवी (सिलवार), धनेश्वर प्रसाद (सिलवार), वासुदेव प्रसाद (सिलवार), विष्णु प्रसाद (सिलवार), लक्ष्मी बाई महिला मंडल (मेरू), बच्चू सिंह (मेरू), प्रभु राम (मेरू) के केरोसिन सैंपल में खामियां पायी गयी है. सभी केरोसिन सैंपल में फ्लैक्स प्वाइंट कम होने के कारण इस्तेमाल के बाद विस्फोट की घटना घटी है. इन सभी दुकानदार के क्षेत्र में ही लोग घायल हुए थे. बाद में चार लोगों की मौत हो गयी.

हजारीबाग : हजारीबाग सदर प्रखंड में केरोसिन विस्फोट के मामले में केरोसिन सैंपल रिपोर्ट आ गयी है. केरोसिन में फ्लैक्स प्वाइंट 12 डिग्री सेंटीग्रेट तक मिला है, जिसे काफी ज्वलनशील श्रेणी में माना जा सकता है. केरोसिन के 34 सैंपल में 12 सैंपल के फ्लैक्स प्वाइंट कम पाये गये. जिन इलाकों में केरोसिन विस्फोट की घटना घटी है, उन्हीं इलाकों के केरोसिन सैंपल में फ्लैक्स कम मिले हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर जनवरी और फरवरी माह का केरोसिन आइओसीएल को वापस किया जायेगा. वहीं थोक विक्रेता आर्मी ट्रेडिंग के विरुद्ध मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.

इन डीलरों इनके सैंपल की हुई जांच:

जन वितरण प्रणाली विक्रेता नागेश्वर प्रसाद (अमनारी), सरोज कुमार सिंह (डंडई), तुलेश्वर प्रसाद मेहता (बड़ासी), बिरजू प्रसाद मेहता (जगदीशपुर), आरती देवी (सिलवार), धनेश्वर प्रसाद (सिलवार), वासुदेव प्रसाद (सिलवार), विष्णु प्रसाद (सिलवार), लक्ष्मी बाई महिला मंडल (मेरू), बच्चू सिंह (मेरू), प्रभु राम (मेरू) के केरोसिन सैंपल में खामियां पायी गयी है. सभी केरोसिन सैंपल में फ्लैक्स प्वाइंट कम होने के कारण इस्तेमाल के बाद विस्फोट की घटना घटी है. इन सभी दुकानदार के क्षेत्र में ही लोग घायल हुए थे. बाद में चार लोगों की मौत हो गयी.

  • 12 डिग्री सेंटीग्रेट पाया गया फ्लैक्स प्वाइंट

  • थोक विक्रेता आर्मी ट्रेडिंग के विरुद्ध मामला दर्ज करने का निर्देश

  • 34 सैंपल में 12 सैंपल के फ्लैक्स प्वाइंट कम मिले

क्या कहते हैं डीसी

डीसी आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट में केरोसिन में खामियां उजागर हुई है. फ्लैक्स प्वाइंट 35 डिग्री सेल्सियस की जगह 12 डिग्री सेल्सियस थी. दो माह का केरोसिन वापस आइओसीएल को भेजा जा रहा है. आइओसीएल पूरी जांच के बाद केरोसिन तेल जिले को उपलब्ध कराये.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें