16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : बिहार के 8 अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, पुलिस इंस्पेक्टरों की चोरी स्कॉर्पियो भी बरामद

Jharkhand Crime News, हजारीबाग न्यूज (शंकर प्रसाद) : झारखंड की हजारीबाग पुलिस को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का अहम सुराग हाथ लग गया है. इस मामले में पहले पकड़े गए तीन अपराधियों की निशानदेही पर अब तक 8 अपराधी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं जबकि पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास के बेसमेंट में खड़ी दो पुलिस इंस्पेक्टरों की स्कॉर्पियो अपराधियों की निशानदेही पर बिहार के बक्सर से बरामद कर ली गयी है.

Jharkhand Crime News, हजारीबाग न्यूज (शंकर प्रसाद) : झारखंड की हजारीबाग पुलिस को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का अहम सुराग हाथ लग गया है. इस मामले में पहले पकड़े गए तीन अपराधियों की निशानदेही पर अब तक 8 अपराधी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं जबकि पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास के बेसमेंट में खड़ी दो पुलिस इंस्पेक्टरों की स्कॉर्पियो अपराधियों की निशानदेही पर बिहार के बक्सर से बरामद कर ली गयी है.

आपको बता दें कि इन दोनों स्कॉर्पियो समेत तीन स्कॉर्पियो को अब तक पुलिस बरामद करने में सफल रही है. खबर है कि यह सफलता एसपी कार्तिक एस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हजारीबाग पुलिस को हासिल हुई है. जिसके आधार पर एसपी ने पुलिस की कई टीम बनायी. अलग-अलग टीम झारखंड बिहार उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न ठिकानों पर छापामारी कर रही है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में रांची समेत इन जिलों में कब होगी भारी बारिश, वज्रपात की भी है आशंका, येलो अलर्ट जारी

वाहन चोर गिरोह के अपराधियों ने 22 फरवरी की रात उक्त दोनों पुलिस पदाधिकारियों की स्कॉर्पियो चोरी कर हजारीबाग पुलिस को सीधी चुनौती दी थी. दोनों वाहन सरकारी आवास पर अपार्टमेंट के बेसमेंट में खड़ी थी. पुलिस लाइन में पुलिस पदाधिकारी का दो-दो वाहन का एक रात में चोरी हो जाना हजारीबाग पुलिस को हलकान कर दिया था. इसे चुनौती के रुप में लेते हुए घटना के बाद से हीं लगातार पुलिस पदाधिकारियों का बैठकों का दौर जारी था. विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की जा रही थी. अपराधियों के लोकेशन खंगाले जा रहे थे. जिसका परिणाम है कि पांच माह से इस मामले का उद्भेदन करने के लिए निरंतर लगी पुलिस को सफलता मिली.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : RIMS में भर्ती पांच माह के मासूम की कोरोना से मौत ने बढ़ायी चिंता, नहीं बरतें लापरवाही

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें