16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के एक प्लस टू हाईस्कूल में मोबाइल टॉयलेट बेकार, खुले में शौच करने 800 मीटर दूर नदी जाते हैं छात्र

Jharkhand News: मोबाइल टॉयलेट के अधिकतर दरवाजे वा पानी टंकी की चोरी हो गई है. विद्यार्थियों ने बताया कि कुछ शौचालय विद्यालय द्वारा बनाए गए हैं, जो बालिकाओं के लिए हैं. लड़के नदी की ओर खुले में शौच करने के लिए जाते हैं. नदी की दूरी विद्यालय से लगभग 800 मीटर है.

Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड स्थित प्लस टू हाईस्कूल में 15 मोबाइल टॉयलेट शोभा की वस्तु बन गये हैं. शिक्षकों के अनुसार स्थापना काल से ही ये सभी शौचालय यूजलेस हैं. ये बड़कागांव प्लस टू हाईस्कूल के प्रांगण में स्थापित हैं. मोबाइल टॉयलेट के अधिकतर दरवाजे वा पानी टंकी की चोरी हो गई है. विद्यार्थियों ने बताया कि कुछ शौचालय विद्यालय द्वारा बनाए गए हैं, जो बालिकाओं के लिए हैं. लड़के नदी की ओर खुले में शौच करने के लिए जाते हैं. नदी की दूरी विद्यालय से लगभग 800 मीटर है.

पूर्व प्रधानाध्यापक के कार्यकाल में बने थे शौचालय

बड़कागांव प्रखंड स्थित प्लस टू हाईस्कूल के शिक्षकों ने कहा कि ये शौचालय किस फंड से बनाए गए हैं. उन्हें जानकारी नहीं है. शिक्षक मनीष चंद्र पांडेय, अशोक कुमार राम, राजेश रंजन गुप्ता समेत अन्य शिक्षकों ने बताया कि ये सभी शौचालय 2015 में तत्कालीन प्रधानाध्यापक बालेश्वर राम के कार्यकाल में बनाया गया था. उन्हें बताया गया था कि यहां मोबाइल टॉयलेट एनटीपीसी द्वारा बनाया गया है. इस संबंध में मुखिया कैलाश राणा ने बताया कि सभी सुलभ शौचालय 2016 से पहले बनाए गए हैं, जो एनटीपीसी के द्वारा बनवाया गया था. तत्कालीन प्रधानाध्यापक बालेश्वर राम से संपर्क करना चाहा, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

Also Read: 7वीं-10वीं JPSC पीटी का संशोधित रिजल्ट तैयार, झारखंड हाईकोर्ट से JPSC ने रिजल्ट जारी करने की मांगी अनुमति
क्या कहना है प्रभारी प्रधानाध्यापिका का

प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुधा कुमारी ने बताया कि फिलहाल मैं प्रभारी का चार्ज ली हूं. मुझे इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है. फिलहाल विद्यालय में 1458 छात्र-छात्राएं हैं. लड़कियों के लिए शौचालय है. लड़कों के लिए शौचालय नहीं है. इस कारण दिक्कत होती है. लड़कों के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा खराब पड़े फाइबर वाले शौचालय की मरम्मत करवा रहे हैं.

Also Read: जैन तीर्थस्थल मधुबन में झारखंड कांग्रेस का चिंतन शिविर ! भाषा विवाद ‍पर क्या बोले अध्यक्ष राजेश ठाकुर

रिपोर्ट: संजय सागर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें