12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : केरेडारी में नहीं थम रहा मनरेगा में गड़बड़झाला, काम हुआ नहीं और करीब एक लाख रुपये की हो गयी निकासी

हजारीबाग के केरेडारी में मनरेगा से जुड़े कार्य में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. बिना योजना बनाए और मजूदरों से काम लिए बिना राशि की निकासी की गयी है. वहीं, मजदूर की जगह जेसीबी से डोभा का निर्माण कराने का आरोप लगा है.

केरेडारी (हजारीबाग), अरुण यादव : हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड में मनरेगा योजना में गड़बड़झाला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिना काम किये राशि की निकासी हो रही है. ताजा मामला केरेडारी की बेंगवरी पंचायत की है. यहां डोभा निर्माण होने से पहले फर्जी मजदूरों का डिमांड लगा कर करीब एक लाख रुपये की निकासी कर लिये. पैसे की निकासी का आरोप मुखिया और तत्कालीन रोजगार सेवक पर लगी है. अवैध तरीके से राशि निकासी का यह मामला रोजगार सेवक संजर हुसैन की बेंगवरी पंचायत से हटने के दौरान हुआ.

जेसीबी से डोभा का हुआ निर्माण

रोजगार सेवक संजर हुसैन के बेंगवरी पंचायत से हटने के बाद वर्तमान में हारून रशीद को रोजगार सेवक बनाया गया है. रोजगार सेवक हारून रशीद ने पहले की योजनाओं की जानकारी पूर्व के रोजगार सेवक संजर हुसैन से लिया. इस दौरान कई योजनाएं धरातल में नहीं दिखी. तत्कालीन रोजगार सेवक द्वारा लाभुक से योजना बनाने की बात कही, तो लाभुक आनन-फानन में पिछले दिनों जेसीबी से डोभा का निर्माण करा दिया.

पूर्व रोजगार सेवक ने लगे आरोपों को किया खारिज

बेंगवरी के पूर्व रोजगार सेवकसंजर हुसैन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्हें योजना नहीं बनने की जानकारी मुझे नहीं थी. कहा कि लाभुक ने झांसा देकर पैसों की निकासी की है. मेरे हटने के बाद इस योजना के तहत डोभा का निर्माण जेसीबी से कराया गया. वहीं, मुखिया बेली कुमारी को फोन करने पर उनके पति बजरंग प्रजापति ने फोन उठाया और बाद में बात करने की बात कही.

Also Read: झारखंड : बोकारो के जरकुंडा में रेंज ऑफिस बनने से लोगों को मिलेगी राहत, अब नहीं करनी पड़ेगी लंबी दूरी तय

अवैध निकासी पर मामला किया जाएगा दर्ज : बीपीओ

इस मामले में केरेडारी मनरेगा बीपीओ सुमन कुमार ने कहा कि योजना में जेसीबी चलने का मामला सामने आया है. अवैध तरीके से की गई निकासी पर मामला दर्ज कर पैसे की रिकवरी की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें