बड़कागांव (हजारीबाग), संजय सागर : हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड स्थित चेपाकला पंचायत के कटकटिया गांव में सकरी नदी पर बनी पुलिया तीन साल में ही ध्वस्त हो गयी. इसके टूटने से 100 से अधिक गांवों का संपर्क प्रखंड और जिला मुख्यालय से कट गया है.
तीन साल पहले बनी थी पुलिया
चेपाकला पंचायत के मुखिया अनिकेत कुमार नायक ने बताया कि चेपाकला से हुदवा को गांव जोड़ने वाली सड़क एवं पुलिया निर्माण तीन साल पहले हुआ था. सड़क का निर्माण वर्ष 2017 से 18 तक हुआ था, जबकि 2019 में पुलिया बनना शुरू हुआ था. सड़क एवं पुलिया का निर्माण कार्य आरईओ विभाग द्वारा किया गया था.
गुणवत्तायुक्त सड़क और पुलिया निर्माण की ग्रामीणों ने की थी मांग
ग्रामीणों ने गुणवत्तायुक्त सड़क और पुलिया निर्माण की मांग शुरू से की थी, लेकिन अभिकर्ता ने ग्रामीणों की इस मांग को अनसुना कर दिया. यही कारण है कि तीन में ही पुलिया ध्वस्त हो गयी.
Also Read: झारखंड में टीबी मुक्त पंचायत की शुरुआत, 10 पंचायत प्रतिनिधि होंगे पुरस्कृत
घटिया किस्म के सामग्री से पुलिया का हुआ निर्माण
मुखिया अनिकेत कुमार नायक ने बताया कि यह पुलिया ना नदी के तेज बहाव के कारण टूटा और ना ही भारी वाहन से टूटा. कहा कि पुलिया का निर्माण घटिया किस्म के सामग्री से हुआ था, इस कारण पहले से ही पुलिया कमजोर थी. इसके ऊपर वाहन के गुजरने पर पुलिया हिलने लगती थी. मुखिया ने इसके निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी को काली सूची में नाम डालने एवं ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
दो जिले को जोड़ते थी पुलिया
सकरी नदी पर बनी पुलिया हजारीबाग एवं चतरा जिले को जोड़ती थी. इस पुलिया के माध्यम से बड़कागांव, केरेडारी, कटकमदाग और सिमरिया प्रखंड के गांव के लोग आना-जाना करते थे. इधर, पुलिया टूटने से 100 से अधिक गांव के लोगों का आवागमन बंद हो गया.