13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड की दनुआ घाटी में ट्रकों की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण एनएच-टू की दनुआ घाटी बुधवार की रात एक बार फिर वाहन दुर्घटना का गवाह बनी, जहां झारखंड एवं बंगाल से बिहार-यूपी की तरफ जा रहे चार ट्रकों के बीच टक्कर हो गयी. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.

Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण एनएच-टू की दनुआ घाटी बुधवार की रात एक बार फिर वाहन दुर्घटना का गवाह बनी, जहां झारखंड एवं बंगाल से बिहार-यूपी की तरफ जा रहे चार ट्रकों के बीच टक्कर हो गयी. घटना में ट्रक संख्या (यूपी 12 एटी 0551) के चालक एवं उपचालक की मौत मौके पर हो गयी, जबकि दूसरे ट्रक के उपचालक मो नूर आलम (25 वर्ष) यूपी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद जीटी रोड जाम हो गया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और जाम हटाया.

कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया शव

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसे चालक एवं उपचालक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. पुलिस ने ट्रक के पार्ट को गैस कट्टर से काटकर चार घंटे के बाद शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पर लोहा एवं पेपर लदा था. बताया जा रहा है कि खड़े ट्रक (बीआर01जीबी/9878) को पीछे से ट्रक (यूपी12एटी/0551) ने जोरदार टक्कर मार दी. देखते-देखते 20 मिनट में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में पीछे से आ रहे दो ट्रक और टकरा गए. दुर्घटना ग्रस्त ट्रक (यूपी12एटी/0551) कोलकोता से लोहे लाद कर यूपी जा रहा था.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : हजारीबाग की दनुआ घाटी में ट्रकों के बीच टक्कर, दो की मौत, एक घायल

मृतक के परिजनों से किया जा रहा संपर्क

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं हुई है. ट्रक चालक के परिजनों तथा ट्रांसपोर्टर से संपर्क किया जा रहा है. दनुआ घाटी में बिहार से धनबाद की ओर जा रही एक स्विफ्ट कार (एएस 02 जे 6327) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में चालक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. आपको बतातें चले कि दनुआ घाटी में जनवरी से अब तक करीबन 30 से ज्यादा वाहन दुर्घटना हुई है. इसमें आधा दर्जन लोगों की असामयिक मौत हुई है.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट में छठी JPSC संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा मामले की सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

रिपोर्ट : अजय ठाकुर, चौपारण, हजारीबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें