Almond Oil Benefits:बादाम के साथ-साथ इसके तेल में भी कई सारे गुणों के भंडार पाए जाते हैं. बादाम का तेल सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें पाए जाने वाले विटामिन्स, ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, प्रोटीन, मैग्नीशियम, बायोटीन एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी हिपाटोटॉक्सिक गुण भी पाए जाते हैं. आयुर्वेद में भी इसके कई सारे फायदे बताएं गए हैं. चलिए जानते हैं बादाम के तेल से मिलने वाले फायदों के बारे में विस्तार से…
इम्युनिटी करें बूस्ट
बादाम में कई सारे विटामिन्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो इम्यून के लिए काफी फायदेमंद है. बादाम के तेल में बने हुए चीजों की सेवन करने से इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता है. अगर आप रोज बादाम के तेल से बने हुए चीजों को खाते हैं तो यह आपकी हेल्थ के लिए काफी लाभकारी रहेगा.
दिमाग को रखें हेल्दी
बादाम के तेल में ओमेगा-3 फैटी, एसिड अल्जाइमर पाए जाते हैं जो न्यूरोडिजेनेरेटिव डिजीज के खतरे को कम करने में मदद करते हैं. अगर आप रोज बादाम से बने हुए चीजों को खाते हैं तो इससे आपका दिमाग दुरुस्त रहेगा.
Also Read: इन 3 आयुर्वेदिक तरीकों से भी उतारा जा सकता है बुखार
हार्ट को रखें दुरुस्त
बादाम के तेल में ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन्स आदि पाए जाते हैं जो हार्ट के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. बादाम के तेल में मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड भी मौजूद होता है जो हमारे शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है और दिल की बीमारियों का खतरा कम करने में मदद करता है.
Also Read: डायटीशियन से जानिए शुगर के मरीजों के लिए बेस्ट 4 फ्रूट्स
बाल को रखें मजूबत
बादाम का तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. अगर किसी को बाल झड़ने की समस्या है तो उसे बादाम के तेल को स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाना चाहिए. यह न सिर्फ सिर में खुजली को कम करता है बल्कि डैंड्रफ से भी निजात पाया जा सकता है.
Disclaimer: इस खबर में बताए गए टिप्स, तरीकों की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. इसे केवल एक सुझाव की तरह आप ले सकते हैं. कोई भी उपचार लेने से पहले डॉक्टर्स से एक बार जरूर पूछे, सभी अमल करें.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.