29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vegetarian लोग करें इन चीजों का अपने भोजन में प्रयोग, नहीं होगी Protein की कमी

लोग कई कारणों से शाकाहारी भोजन का चयन करते हैं. कुछ लोगों के लिए, शाकाहारी भोजन सेहतमंद रहने या नॉन-वेजिटेरियन हार्मोन से बचने का एक तरीका है. आपको बताएंगे शाकाहारी लोगों को डाइट में किन चीजों को शामिल करना चाहिए. शरीर में प्रोटीन की कमी होने पर कई तरहों की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.







Vegetarian लोग करें इन चीजों का अपने भोजन में प्रयोग, नहीं होगी Protein की कमी





Vegetarian लोग करें इन चीजों का अपने भोजन में प्रयोग, नहीं होगी Protein की कमी


Prabhat khabar Digital






प्रोटीन से भरपूर दलिया नाश्ते का हेल्दी विकल्प है. फाइबर, मैंगनीज, मैग्नीशियम और विटामिन बी1 से भरपूर दलिया के सेवन से पूरे दिन काम करने के लिए शरीर को भरपूर ऊर्जा मिलती है.


| instagram





दाल स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती है. दाल में प्रोटीन काफी मात्रा में पाया जाता है। स्वस्थ रहने के लिए डाइट में दाल को शामिल करना चाहिए. आपको बता दें एक कप दाल में लगभग 18 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. आप दाल का सेवन सूप की तरह भी कर सकते हैं.


| instagram





सोयाबीन में कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होते हैं. यह शरीर को हेल्दी रखने के साथ ही वजन घटाने में भी कारगर हैं.


| instagram





ड्राई फ्रूटस स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. शाकाहारी लोगों को डाइट में ड्राई फ्रूट्स को शामिल करने चाहिए. रोजाना ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से शरीर स्वस्थ रहता है.


| instagram





राजमा को शाकाहारी मीट भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है. राजमा को आप सब्जी, सलाद या सूप में मिलाकर खा सकते हैं. राजमा स्वाद के साथ ही सेहत से भी भरपूर होता है.


| instagram





ब्रोकली में सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसे प्रोटीन का पावर पैक भी कहा जाता है. इसमें मौजूद आयरन और विटामिन शरीर को हेल्दी बनाते हैं. ऐसे में आप अपने खाने में ब्रोकली को शामिल कर सकते हैं.


| instagram





पनीर में मौजूद अमीनो एसिड शरीर को हेल्दी बनाते हैं. पनीर में 80 से 86 प्रतिशत प्रोटीन की मात्रा पाई जाती है. ऐसे में स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए रोजाना 40 ग्राम पनीर का सेवन करने की सलाह दी जाती है.


| instagram



Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें