21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhang Benefits: शिव जी को चढ़ने वाला ”भांग” खाने के ये हैं 6 अद्भुत फायदे

Bhang Benefits: सावन के महीने में भगवान शिव को चढ़ने वाला भांग सेहत के लिए भी लाभकारी होते हैं. हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे भांग खाने के फायदे...

Bhang Benefits: सावन का महीना जारी है. इस महीने में भगवान भोलेनाथ को उनकी पसंद की फूल, भांग-धतूरा आदि चढ़ाया जा रहा है. सावन में शिवभक्त भांग का सेवन खूब करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भांग खाने के भी अपने अलग फायदे हैं. जी हां, बहुत कम लोग जानते हैं कि भांग सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है. अगर भांग का सेवन ही मात्रा में किया जाए तो इसका अच्छा असर आपके सेहत पर पड़ेगा. चलिए जानते हैं भांग खाने के फायदे…

दिमाग के लिए

नॉटिंघम यूनिवर्सिटी के शोध में पाया गया है कि भांग का सेवन कर स्ट्रोक जैसी खतरनाक समस्या से आराम पाया जा सकता है. अगर किसी को स्ट्रोक आता है और उसे भांग खिलाते हैं तो इससे स्ट्रोक में आराम मिल सकता है. लेकिन ध्यान रही सही मात्रा में भांग खिलाना होगा सभी इसका अच्छा असर सेहत पर पड़ेगा.

सिरदर्द से निजात

आयुर्वेद के अनुसार अगर आपके सिर में दर्द बना रहता है तो भांग का सेवन करना शुरू कर दें. इसके लिए आपको भांग की पत्तियों को पीसकर उसके दो-तीन बूंद अपने कान में डालना होगा. अगर आप इस तरह से भांग का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सिरदर्द से आराम मिलेगा.

घाव जल्दी भरे

अगर किसी को चोट लगी है तो भांग की पत्तियों को पीसकर उसका लेप उस जगह पर लगाएं. भांग की पत्तियां पीसकर लेप घाव को जल्दी से भरता है और इंफेक्शन भी दूर करता है.

Also Read: मोटापा कम करने के लिए महिलाएं अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

खांसी से छुटकारा

जिन लोगों को खांसी की समस्या रहती है उनके लिए भांग का सेवन काफी फायदेमंद होता है. खांसी से छुटकारा के लिए सबसे पहले भांग की पत्तियां सुखाकर उसमें पीपल की पत्ती, काली मिर्च और सोंठ के साथ मिलाकर पीना शुरू कर दें. अगर आप इस तरह से भांग का सेवन करते हैं तो खांसी की समस्या से निजात मिलेगी.

डाइजेशन दुरुस्त करें

आयुर्वेद के अनुसार भांग की पत्तियां डाइजेशन को दुरुस्त रखने में मदद करती है. अगर आप भांग की दो-तीन पत्तियां चबाते हैं तो इससे आपका पाचन मजबूत होगा और डाइजेशन भी दुरुस्त रहेगा.

स्किन के लिए

भांग का सेवन कर आप स्किन से जुड़ी समस्याओं से निजात पा सकते हैं. अगर आपको स्किन पर पिंपल्स, एक्ने और दाग है तो भांग की पत्तियां पीसकर जगह पर लगाएं. इससे कुछ ही दिन में पिंपल्स से छुटकारा मिल सकता है.

Also Read: गुड़हल की चाय पीने के पांच सबसे बड़े फायदे

Disclaimer: इस खबर में बताए गए टिप्स, तरीकों की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. इसे केवल एक सुझाव की तरह ले सकते हैं. कोई भी उपचार लेने से पहले डॉक्टर्स से संपर्क करें…

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें