20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब घर में ही करें Saline Gargle से Corona Test, 3 घंटे में पता चलेगा संक्रमित है या नहीं, देखें पूरा Video

Covid Test At Home, Saline Gargle RT PCR Test, ICMR, Corona Test Kit: अब घर में आप खुद से ही टेस्ट करके पता कर सकते हैं कि कोरोना संक्रमित है या नहीं. जी हां! इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने हाल ही जांच के एक आसान तरीके वाले किट को मंजूरी दी है. जिसका नाम है 'सेलाइन गार्गल आरटी-पीसीआर टेस्ट'. बड़ी बात यह है कि इससे तीन घंटे के अंदर आपको पता चल जाएगा की शरीर में संक्रमण का लोड कितना है.

Covid Test At Home, Saline Gargle RT PCR Test, ICMR, Corona Test Kit: अब घर में आप खुद से ही टेस्ट करके पता कर सकते हैं कि कोरोना संक्रमित है या नहीं. जी हां! इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने हाल ही जांच के एक आसान तरीके वाले किट को मंजूरी दी है. जिसका नाम है ‘सेलाइन गार्गल आरटी-पीसीआर टेस्ट’. बड़ी बात यह है कि इससे तीन घंटे के अंदर आपको पता चल जाएगा की शरीर में संक्रमण का लोड कितना है.

आपको बता दें कि इस इनोवेटिव किट को नागपुर स्थित नेशनल एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (NEERI) द्वारा तैयार किया गया है. जो काफी सरल है और इसे घर पर ही खुद से किया जा सकता है. आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

सेलाइन गार्गल आरटी-पीसीआर टेस्ट के बारे में जानकारी

  • इस किट का नाम सलाइन गार्गल आरटी-पीसीआर टेस्ट है.

  • टेस्ट करने के लिए मरीज को नाक और गले से स्वाब लेने की जरूरत नहीं पड़ती है.

  • इसका रिजल्ट आसानी से घर पर ही तीन घंटों में प्राप्त किया जा सकता है.

  • यह सस्ता के साथ-साथ रिजल्ट भी सटीक देता है.

  • खासकर गांव या ऐसे क्षेत्र जहां से अस्पताल कोसो दूर है. वैसे लोगों के लिए यह काफी लाभदायक साबित होगा.

  • इसके लिए किसी आरएनए जांच किट की जरूरत नहीं पड़ती है.

Also Read: आम लोगों की तरह ही है Virat Kohli का Diet Chart, सब्जी से लेकर अंडे तक है पसंद, WTC Final 2021 से पहले किया खुलासा
कैसे करें टेस्ट, जानें विधि, देखें वीडियो

  • पर्यावरण विषाणु विज्ञान प्रकोष्ठ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कृष्णा खैरनार के अनुसार टेस्ट किट के तौर पर एक सलाइन युक्त ट्यूब की जरूरत पड़ती है.

  • इसके बाद इस सलाइन को मुंह में डालना होगा जिससे 15 सेकंड तक गरारे करना होगा.

  • फिर उसी ट्यूब में गरारे को थूक देना होगा, ताकि इसे जांच किया जा सके.

  • अब लैब में वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया एक बफर के साथ इसे मिला दें और 30 मिनट तक इसे आपस में इसी अवस्था में रखें.

  • फिर इसी मिश्रण 98 डिग्री पर छह मिनट के लिए गर्म करें.

  • इससे आरटीपीआर लायक आरएनए प्राप्त हो जाता है.

  • ऐसा करने से व्यक्ति कोरोना संक्रमित है या नहीं इसकी पुष्टि हो जायेगी.

Also Read: World No Tobacco Day 2021: क्या स्मोकिंग कम कर सकता है Covid Vaccine के इम्पैक्ट को, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें