11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CoronaVirus : दिल्ली और तेलंगाना में कोरोना के दो नये मामले, केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी

भारत में कोरोना वायरस के दो और मरीज के मिलने से सनसनी मच गई है. सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोना से संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हुई है़ इसी के साथ ही भारत में कुल पांच मरीज इस वायरस से संक्रमित मिल चुके हैं. जबकि पूरी दुनिया में अब तक इस वायरस की चपेट में 89000 से अधिक लोग आ चुके है.

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के दो और मरीज के मिलने से सनसनी मच गई है. सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोना से संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हुई है़ इसी के साथ ही भारत में कुल पांच मरीज इस वायरस से संक्रमित मिल चुके हैं.

जबकि पूरी दुनिया में अब तक इस वायरस की चपेट में 89000 से अधिक लोग आ चुके है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्रेवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि फिलहाल विजा पर प्रतिबंध चाइना आैर इरान के लिए जारी रहेगा़ अगर भविष्य में यही स्थिति बनी रही तो अन्य विदेशी यात्राआें पर भी प्रतिबंध लागू किया जाएगा़ उन्होंने आगे कहा कि 21 एयरपोर्टों आैर 12 बड़े आैर 65 छोटे सीपोर्टों पर 5 लाख से अधिक लोगों की जांच की गयी है़. मंत्रालय के मुताबिक एक व्यक्ति दिल्ली में और एक तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है़

मंत्रालय के अनुसार दिल्ली के जिस व्यक्ति की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है उसने हाल ही में इटली की यात्रा की थी और उसका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है़ जबकि दूसरे संक्रमित व्यक्ति ने दुबई की यात्रा की थी़ मंत्रालय के अनुसार दोनों मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है और उनकी करीब से निगरानी की जा रही है. गौरतलब है कि इटली में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जो चिंतनिय है. वहीं भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के पांचवें मामले की पुष्टि हुई है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें