Corona Virus: देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसने सबकी चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. जाने-माने वायरोलॉजिस्ट XBB.1.16 नामक नए कोविड-19 वैरिएंट के मामले सामने आए है. अब तक कई देशों में पाए गए ओमिक्रॉन के इस नए सब-वैरिएंट ने भारत में भी हजारों लोगों को संक्रमित किया है.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने ऐहतियातन कदम उठाया है और अब सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. यही नहीं केरल सरकार ने भी गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए मास्क जरूरी कर दिया है. पुदुचेरी प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
XBB.1.16 ओमिक्रॉन का एक नया म्यूटेंट है जो भारत सहित कई देशों में पाया गया है. वर्तमान में, ओमिक्रॉन के इस सब-वेरिएंट का भारत में कुल मामलों में 10 प्रतिशत हिस्सा है. ओमिक्रॉन के नए उप-संस्करण में दो म्यूटेशन हैं, एक स्पाइक प्रोटीन पर और दूसरा ओपन रीडिंग फ्रेम पर.
बुखार
खांसी
गला खराब होना
बहती नाक
थकान
मांसपेशियों में दर्द
पेट की समस्याएं जैसे दस्त
डाइट में शामिल करें एंटीऑक्सीडेंट्स फूड
-
सार्वजनिक जगहों पर जानें से पहले मास्क पहनें.
-
दूसरों से कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाए रखें
-
भीड़-भाड़ वाली और खराब हवादार जगहों से बचें.
-
अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं या अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें.
-
जिन लोगों ने अबतक वैक्सीन नहीं लिया, वो सबसे पहले टीका लगवाएं.
-
अगर आपको कोविड-19 के लक्षण हैं, जैसे कि बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, या स्वाद या गंध की कमी, तो घर पर रहें और डॉक्टर से सलाह लें.
देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसने चिंता बढ़ा दी है. इधर बिहार में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के सभी अस्पतालों में आज मॉक ड्रिल होगी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोविड-19 के 699 नये मामले सामने आये हैं जबकि संक्रमण दर 21.15 प्रतिशत हो गयी है. इधर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 788 नये मामले सामने आये हैं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.