दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ इससे संबंधित अफवाहें भी बढ़ गई है. सोशल मीडिया में मौजूद फेसबुक और व्हाट्सएप डॉक्टर आये दिन इससे संबंधित भ्रांतियां फैला रहे हैं, नए-नए घरेलू उपचार की खोज कर रहे हैं.
हाल ही में बिहार के शेखपुरा से एक इलाज वायरल होने लगा, जिसमें कुछ महिलाएं हल्दी का लेप पैर में लगाने से वायरस से निजात पाने की सलाह देने लगीं. ऐसे कई मामले आ रहे हैं, लेकिन, प्रभात खबर आपसे अपील करता है कि हड़बड़ी में कोई गड़बड़ी न करें बल्कि समझदारी से राज्य या केंद्र सरकारों द्वारा बताए जा रहे एहतियातों को ही फॉलो करें. आईये आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही एक अफवाह की सच्चाई…
दरअसल, कहीं से घूमते-घूमते आपके पास भी एक तस्वीर हुई होगी जिसमें लिखा हुआ है कि गर्म पानी के गार्गल से गले तक पहुंचा कोरोना वायरस वहीं समाप्त हो जाता है. और वायरस पेट में चला गया है तो गर्म पानी पीने से शरीर में मौजूद यह वायरस खत्म हो जाएगा.
आपको बता दें कि इस इमेज में साफ-साफ लिखा दिख रहा है कि कोरोना वायरस फेफड़ों में पहुंचने से पहले यह चार दिनों तक गले में फंसा रहता है. इसमें आगे लिखा हुआ है कि गर्म पानी को पीने और इससे गार्गल करने से भी फेफड़ों में मौजूद वायरस से निजात पाया जा सकता है. इसके लिए आपको पानी गर्म करके उसमें थोड़ा नमक मिला देना होगा. नमक मिलाकर हल्के गर्म पानी के साथ पीने से पेट में मौजूद सारे किटाणुओं नाश होता है.
आपको बता दें कि स्नूप्स डॉट कॉम वेबसाइट के अनुसार ऐसी कोई भी पुष्टि अबतक नहीं हुई है जिससे यह साबित होता है कि कोरोना वायरस गले में चार दिनों तक रहता है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गानाइजेशन की मानें तो इस वायरस का अबतक कोई उपचार नहीं है. हां, कुछ ऐसे फूड्स है जिससे शरीर का प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं और ये फूड्स सदियों से इस्तेमाल होते आ रहे हैं. अत: यह भी बिल्कुल गलत बात है कि गर्म पानी से कोरोना वायरस समाप्त हो जाएगा. गर्म पेट को साफ जरूर रखता है लेकिन, कोरोना के दवा के रूप में प्रयोग में नहीं लाया जा सकता है.
बारबार अपने हाथों को धोएं
सामाजिक दूरियां बनाए रखें
आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें
श्वसन संबंधी योग करें
आसपास को स्वच्छ रखें
अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो, तो शीघ्र चिकित्सक सहायता लें
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.