23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus News : बंगाल में दोबारा शुरू हुआ कोरोना का कहर? 24 घंटे में 323 संक्रमित, दो की मौत

West Bengal Corona virus Update: पिछले 24 घंटे में 19,509 नमूने जांचे गये हैं. वहीं अब तक 5,79,479 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसी के साथ स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बंढ़ कर 5,65,938 हो चुका है.

कोलकाता. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे 323 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जबकि महामारी से दो लोगों की मौैत भी हुई है. गुरूवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19,509 नमूने जांचे गये हैं. वहीं अब तक 5,79,479 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में 268 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसी के साथ स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बंढ़ कर 5,65,938 हो चुका है. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,241 है, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं अब तक 10,300 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य का रिकवरी रेट 97.66% है.

गुरूवार को राज्य में 1,00,302 लोगों ने कोरोना वायरस का टीका लगवाया है. इनमें बुजुर्ग एवं बीमार लोगों की संख्या 70,462 है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक 29.53 लाख लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है. इनमें स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वार्कर्स, बुजुर्ग एवं 45-59 वर्ष के लोग शामिल है.

विभाग से प्राप्त जनाकारी के अनुसार बुधवार को 1,41,947 लोगों ने टीका लिया था. उधर, टीका लेने के बाद गुरुवार को मुर्शिदाबाद जिले में 65 एक महिला बीमार पड़ गयी है. उसे इलाज के लिए मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Also Read: Corona alert: नाक के नीचे मास्क तो अस्पतालों के ओपीडी में नहीं मिलेगी इंट्री, चेतावनी जारी

Posted By – Aditi Singh

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें