25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, घर-घर जांच के आदेश, 120 लोगों की जांच में 20 मिले संक्रमित

पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि लगातार डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, डेंगू की जांच के लिए जो सैंपल आ रहे हैं, उसमें बड़ी संख्या में लोग इससे संक्रमित मिल रहे हैं. सबसे ज्यादा संदिग्ध चाकुलिया में हैं.

पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू के 71संदिग्ध मरीज मिले हैं. यह आंकड़ा एक दिन का है. इसमें 43 मरीज चाकुलिया के रहने वाले हैं. उनका इलाज चाकुलिया में ही किया जा रहा है. इसके साथ ही 17 मरीजों का इलाज टिनप्लेट अस्पताल में चल रहा है. बाकी मरीजों का टाटा मोटर्स अस्पताल, ब्रह्मानंद, रेलवे अस्पताल व टीएमएच में इलाज हो रहा है. इन सभी संदिग्ध मरीजों का नमूना जांच के लिए जिला सर्विलेंस विभाग की ओर से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. मंगलवार को 112 डेंगू के मरीजों का रिजल्ट आया, जिसमें 20 लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं. इसमें एक सरायकेला व 19 पूर्वी सिंहभूम जिले के हैं. इसमें छह चाकुलिया बाकी मानगो, गोलमुरी, आदित्यपुर, बहरागोड़ा सहित अन्य क्षेत्रों के रहने वाले हैं.

डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार चल रहा अभियान

सिविल सर्जन ने डेंगू का प्रसार रोकने के लिए लगातार जांच का दिये निर्देश. डेंगू का प्रसार रोकने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग संयुक्त अभियान चला रहे हैं. मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने सभी एमओआइसी, मलेरिया व फाइलेरिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में डेंगू के कुल मरीज, उनका इलाज, चलाया जा रहा सर्च व जागरूकता अभियान की जानकारी ली. सिविल सर्जन ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि डेंगू के संदिग्ध सभी मरीजों की जांच करायी जाये. घर-घर जाकर डेंगू को लेकर लोगों को जागरूक किया जाये. कहीं पानी जमा है और उसमें डेंगू का लार्वा मिलता है तो उसे नष्ट किया जाए.

मानगो में सफाई अभियान तेज

डेंगू को लेकर जमशेदपुर के मानगो की छोटे-बड़े नालियों की सफाई, दवा का छिड़काव. मंगलवार को डेंगू के रोकथाम के लिए मानगो नगर निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण के साथ-साथ डिमना रोड ओल्ड पुरुलिया रोड आजाद नगर जवाहर नगर के 15 से छोटे-बड़े नालियों की साफ-सफाई की गई, साथ ही ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, जबकि 20 मुहल्लों में फागिंग आदि कार्य कराया गया. डेंगू की रोकथाम के लिए ओल्ड पुरुलिया रोड, आजाद नगर, जाकिर नगर, डिमना रोड, डिमना बस्ती आदि क्षेत्रों में लार्वा की जांच की गयी. गंदगी फैलाने पर लोगों को जुर्माना की चेतावनी दी गई.

Also Read: जमशेदपुर में तेजी से फैल रहा डेंगू, हर दिन मिल रहे संदिग्ध मरीज, जानें इससे बचने के उपाय

जुगसलाई व मानगो के कई क्षेत्रों में चला सर्च अभियान

डेंगू को लेकर जिला फाइलेरिया विभाग द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को टीम के सदस्यों द्वारा जुगसलाई के पंछी मुहल्ला, राजस्थान सेवा सदन, शिव घाट रोड व मानगो में पारस नगर व टीचर्स कॉलोनी में सर्च अभियान चलाया गया. इन दोनों जगहों को मिलाकर 612 घरों में सर्च अभियान चलाया गया. इसमें 41 घरों में डेंगू के लार्वा पाये गये. इसके साथ ही टीम ने 3742 कंटेनर की जांच की गयी, जिसमें 76 में लार्वा मिले.

एसडीओ ने किया निरीक्षण डेंगू वार्ड खोलने का निर्देश

एसडीओ पीयूष सिन्हा ने मंगलवार को एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया. इमरजेंसी के निरीक्षण में उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से पूछताछ की. डेंगू के मरीजों की बेहतर जांच के लिए अलग वार्ड खोलने को कहा. निर्देश दिया कि डेंगू के मरीजों का इलाज आम मरीजों के साथ नहीं हो. अधीक्षक से बात की. एसडीओ ने कहा कि अस्पताल में भर्ती डेंगू मरीजों का इलाज हो रहा है. बेड बढ़ाने पर काम चल रहा. अस्पताल में पहले से जगह की कमी है. इमरजेंसी गेट के पास बह रहे पानी को बंद करने, वहां ब्लीचिंग का छिड़काव करने को कहा ताकि मच्छर पैदा नहीं हो सकें.

Also Read: झारखंड में तेजी से पांव पसार रहा है डेंगू, अब तक 356 लोग आ चुके हैं चपेट में, 8,199 लोग मलेरिया से पीड़ित

डेंगू हेल्पलाइन पर लोग कर रहे नाला-सीवरेज जाम होने की शिकायत

डेंगू के बारे में जानकारी देने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्प लाइन नंबर 9304389995, 9431857671 जारी किया गया है. हेल्प लाइन नंबर पर 11 अगस्त से अब तक के 19 दिनों में 44 कॉल आये. 44 कॉल में सिर्फ तीन लोगों ने डेंगू के बारे में जानकारी ली. इन लोगों ने डेंगू की जांच, लक्षण व इलाज की जानकारी मांगी. इसके अलावा जो कॉल आये उसमें नाला जाम की समस्या, मच्छरों का प्रकोप, सीवरेज पाइप, शौचालय का टूटा पाइप से होने वाली परेशानी के बारे में बताया गया. कर्मचारियों ने बताया कि इन कॉल से वे परेशान है.

आ रहे ऐसे-ऐसे कॉल

कदमा से पानी में गाय फंसे होने व मच्छर पैदा होने की शिकायत मिली. मानगो से बंद घर में झाड़ियां उगने व सफाई कराने का कॉल आया. कदमा से नाला जाम होने व बागुनहातु से शौचालय की पाइप टूटने की शिकायत मिली.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें