High Cholesterol Symptoms : हाई कोलेस्ट्रॉल स्तर जल्दी अपने लक्षण नहीं दिखाता है, जब तक की शरीर में अन्य समस्याएं नहीं विकसित हो जाती. उच्च कोलेस्ट्रॉल स्तर को हाइपरलिपिडेमिया भी कह सकते हैं. इसीलिए अगर आपको कोलेस्ट्रॉल की समस्या है तो नियमित रूप से चेकअप करवाना काफी जरूरी होता है, इसके अलावा भी 30 वर्ष की आयु के बाद हर व्यक्ति को कोलेस्ट्रॉल की जांच करवाते रहना चाहिए. उच्च कोलेस्ट्रॉल स्तर के लक्षण के बारे में विस्तार से जानने के लिए आगे पढ़ें.
High Cholesterol Symptoms : हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण
High Cholesterol Symptoms : सीने में दर्द
अगर काम करते वक्त या शारीरिक परिश्रम के दौरान छाती में दर्द की शिकायत हो रही है तो यह उच्च कोलेस्ट्रॉल स्तर का एक लक्षण हो सकता है इस समस्या को एंजाइना भी कहते हैं.
श्वास प्रक्रिया में कठिनाई
दरअसल उच्च कोलेस्ट्रॉल के कारण रक्त प्रवाह धीमा हो जाता है और इससे सांस लेने में तकलीफ होना शुरू हो जाती है शारीरिक गतिविधि और सीधे लेटने पर इस चीज का अनुभव ज्यादा होता है.
हृदय की धड़कन का अनियमित होना
कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से हृदय गति अनियमित हो जाती है और घबराहट भी महसूस होती है इस तरह के लक्षण हृदय रोग का खतरा भी पैदा कर सकते हैं.
पैरों में ऐंठन
कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से पैरों में ऐंठन की समस्या हो सकती है यह समस्या ज्यादातर चलते वक्त या व्यायाम करते वक्त होती है इसी के साथ पर की त्वचा चिकनी मम्मी या नीले रंग की भी हो जाती है. और पैर के रोए भी झड़ जाते हैं और उनकी वृद्धि भी काम हो जाती है.
वसा युक्त उभार
कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने पर आपकी त्वचा पर छोटे-छोटे उभर दिखने लगते हैं इन्हें जैंथोमास भी कहा जाता है. यह विशेष रूप से कहानी घुटनों और हाथों एवं नितंबों पर दिखते हैं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.