Health Tips: आप में से कई लोगों ने यह सुना होगा कि उम्र के साथ बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है. पर आजकल लाइफस्टाइल में आए परिवर्तन के कारण कुछ ऐसी कई बीमारी जो पहले उम्र बढ़ने के साथ दिखती थीं वह अब कम उम्र के लोगों में देखने को मिल रही है. हम बात कर रहे हैं गठिया के बारे में. गठिया यानी आर्थराइटिस जोड़ों से जुड़ी बीमारी है. इस बीमारी में जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या रहती है. यह समस्या अब युवाओं में भी देखने को मिल रही है. इस बीमारी के होने से दर्द के कारण आप अपने काम को ठीक तरीके से नहीं कर पाते हैं और ये आपकी डेली एक्टिविटी पर भी प्रभाव डालता है. गठिया का रोग एक गंभीर समस्या है. इस बीमारी को हल्के में ना लें और इसके लक्षणों को पहचाने. तो आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में.
जोड़ों में दर्द
आर्थराइटिस का सबसे आम लक्षण जोड़ों में दर्द रहना है. गठिया होने पर जोड़ों में दर्द के कारण आपको जोड़ों को सही तरीके से घुमाने में दिक्कत होती है. इस तरह की परेशानी के कारण चलने और दौड़ने में कठिनाई होती है. आर्थराइटिस के कारण जोड़ों में अकड़न भी देखी जा सकती है, यह अक्सर सुबह के समय में होता है.
यह भी पढ़ें: Health Tips: मुलेठी है आपके सेहत के लिए वरदान, जानें इससे मिलने वाले फायदों को
यह भी पढ़ें: Health Tips: घास पर नंगे पैर चलने के मिलेंगे हैरान कर देने वाले फायदे, जानें आप भी
सूजन की समस्या
आर्थराइटिस के कारण जोड़ों में सूजन देखा जा सकता है. आपके शरीर के जोड़ों का लाल होना या आस-पास के हिस्सा का गर्म होना इस रोग का एक संकेत हो सकता है. सूजन के कारण आपको दर्द की समस्या हो सकती है.
थकान
गठिया का एक लक्षण थकान का होना भी है. युवावस्था में हमारे अंदर भरपूर एनर्जी रहती है. मगर इस रोग के कारण शारीरिक गतिविधि में थोड़ी दिक्कत आने लगती है जिस कारण थकान महसूस होता है. आपको छोटे-छोटे काम करने में जैसे सीढ़ी चढ़ने में, कुर्सी पर उठने-बैठने में भी तकलीफ हो सकती है. अगर आपको भी इस तरह के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: Health Tips: मौसम की करवट कहीं आपको कर ना दे बीमार? जानें बदलते मौसम में कैसे रखें सेहत का ख्याल
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.