Cancer Treatment : कैंसर के इलाज के क्षेत्र में वैज्ञानिकों ने और मेडिकल साइंस ने कई नई उपलब्धियां हासिल की है जिनमें से एक है हीट बेस्ड कैंसर का इलाज. दरअसल मोहाली विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के शोधकर्ताओं ने एक नई तकनीक इजात की है जो कैंसर कोशिकाओं को को नष्ट करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली कीमोथेरेपी की डोज को कम करता है. हीट बेस्ड कैंसर इलाज की तकनीक कैंसर करने वाली कोशिकाओं को, बिना शरीर को नुकसान पहुंचाए नष्ट करती है. और कीमोथेरेपी से होने वाले दुष्प्रभावों को भी कम करती है.
Cancer Treatment : क्या है मैग्नेटिक हाइपरथर्मिया ?
मैग्नेटिक हाइपर्थर्मिया तकनीक में मैग्नेटिक ननोपार्टिकल्स और हीट शॉक प्रोटीन 90 इंहिबिटर के संयोजन से एक नई कैंसर थेरेपी विकसित की गई है.
इसे सरलता से बताएं तो यह तकनीक कैंसर एवं ट्यूमर कोशिकाओं को गर्मी से नष्ट करने का काम करती है. इस तकनीक का प्रयोग कीमोथेरेपी के साथ भी किया जाता है ताकि कैंसर कोशिकाओं पर बेहतर प्रभाव पड़े.
Cancer Treatment : क्या है एचएसपी 90 (HSP90) जीन?
शोध में यह पाया गया कि HSP90 जीन शरीर में गर्मी के तनाव के कारण सक्रिय होने लगते हैं, और मैग्नेटिक हाइपर्थर्मिया में इस जीन का काफी महत्व है. दरअसल HSP90 की एक्टिविटी को रोकने के लिए 17 DMAG दवा का इस्तेमाल हुआ, जिसके परिणाम स्वरूप गर्मी के कारण कैंसर कोशिकाएं नष्ट होने लगीं. इस प्रक्रिया से कैंसर कोशिकाओं की दोबारा डेवलप होने की और मरम्मत की क्षमता घट गई और वह नष्ट होने लगीं.
- Health News in Hindi : click here
Cancer Treatment : चूहे के मॉडल पर किया गया तकनीक का प्रयोग
इस हिट बेस्ड कैंसर के इलाज की नई तकनीक का परीक्षण चूहे के मॉडल पर किया गया जिसके परिणाम केवल 8 दिनों के अंदर देखने को मिले परिणाम जान आप काफी हैरान हो जाएंगे मैग्नेटिक हाइपोथर्मिया प्राथमिक ट्यूमर साइट पर 65% और माध्यमिक ट्यूमर साइट पर 53% तक कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि को रोकने में सफल रही.
यह परीक्षण इस बात का स्पष्टीकरण है कि मैग्नेटिक हाइपर्थर्मिया तकनीक कैंसर कोशिकाओं को नष्ट कर करने में मददगार साबित हो सकती है.
Cancer Treatment : हीट बेस्ड कैंसर ट्रीटमेंट टेक्निक कीमोथेरेपी की आवश्यकता को कैसे काम करती है?
हिट बेस्ड कैंसर ट्रीटमेंट थेरेपी कीमोथेरेपी की आवश्यकता को काफी काम करती है दरअसल कीमोथेरेपी कैंसर कोशिकाओं को करने के साथ-साथ शरीर पर काफी गंभीर प्रभाव डालती है इसके अलावा कीमोथेरेपी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी कम करती है.
- Also Read : World Breast Cancer Research Day 2024: कब और क्यों मनाया जाता है इस दिन को, जानिए हर सवालों के जबाब
मैग्नेटिक हाइपर्थर्मिया न केवल कीमोथेरेपी की आवश्यकता को काम करती है बल्कि यह उससे शरीर को पहुंचने वाली क्षति से भी बचाती है जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और कैंसर से जो परेशान मरीज को इस खतरनाक बीमारी से लड़ने की अधिक शक्ति मिलती है. भविष्य में हीट बेस्ड कैंसर ट्रीटमेंट की तकनीक कैंसर के इलाज में काफी मददगार साबित हो सकती है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.