20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महामारी में घर बैठे-बैठे बेचैनी, घबराहट और तनाव का हो रहे हों शिकार, तो जानिए क्या कहते हैं दिल्ली एम्स के एक्सपर्ट

कोरोना की दूसरी लहर का दौर पहली लहर के मुकाबले काफी कठिन गुजरा. दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या 4 लाख को पार कर गई. करीब-करीब हर परिवार संक्रमण का शिकार हुआ. कई लोगों के करीबियों की जानें भी गईं.

नई दिल्ली : कोरोना महामारी की वजह से भारत के 22 मार्च 2020 से लेकर अब तक करीब-करीब अपने घरों में कैद हैं. बाजार में निकलना मना है, तो सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल बंद हैं. ज्यादातर कामकाजी लोग घर से ही काम कर रहे हैं. महीनों से घर में बैठे-बैठे ज्यादातर लोग बेचैनी, घबराहट और तनाव की चपेट में आ रहे हैं. कई लोगों का मानसिक संतुलन भी बिगड़ने लगा है. ऐसी परिस्थिति में लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इस बारे में जानते हैं दिल्ली एम्स के मनोचिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ राजेश सागर से…

घबराहट, बेचैनी और तनाव का क्या है कारण?

डॉ राजेश कहते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर का दौर पहली लहर के मुकाबले काफी कठिन गुजरा. दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या 4 लाख को पार कर गई. करीब-करीब हर परिवार संक्रमण का शिकार हुआ. कई लोगों के करीबियों की जानें भी गईं. चारों तरफ से नकारात्मक खबरें ही देखने-सुनने को मिलती रहीं, जिसका असर आदमी के दिमाग पर पड़ता है और आसपास का वातारण भी प्रभावित होता है. ऐसे में भय, बेचैनी, घबराहट और तनाव का होना लाजिमी है. अब अगर अपनी बेचैनी और घबराहट का कोई प्रदर्शन कर देता है, तो वह कमजोर व्यक्ति माना जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है.

तनाव को कैसे पहचानें?

इस सवाल के जवाब में डॉ राजेश कहते हैं कि इसके लिए दो शब्दों का उयोग होता है, सेल्फ मैनेजमेंट और मानसिक स्वास्थ्य का ज्ञान. अगर आप तनाव में हैं, तो उसे पहचानना आसान है. तनाव में आने पर आदम के व्यवहार में बदलाव आ जाता है. जो व्यक्ति तनाव में आने के पूर्व लोगों से खूब हिलमिलकर बातें करता था, वह बात करना बंद कर देता है और एक कमरे में अकेला रहना ज्यादा पसंद करने लगता है. वह बात-बात पर चिड़चिड़ा जाता है, गुस्सा करने लगता है, उदास हो जाता है, घबराहट महसूस करने लगता है, डरता है या हमेशा मन में बुरा ख्याल रखता है. ऐसा होने पर भूख और नींद में कमी आ जाती है, जिसे रेड फ्लेग्ज़ कहते हैं. ऐसा लक्षण दिखते ही डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.

तनाव दूर करने के क्या हैं उपाय?

डॉ राजेश कहते हैं कि इसे दूर करने का सबसे सरल उपाय है. अगर आप डॉक्टर की मदद ले रहे हैं, तो यह सबसे उत्तम उपाय है. लेकिन, यदि आप डॉक्टर से सलाह नहीं ले रहे हैं, तो दिमाग में सोच आते ही अपने परिवार के लोगों से खूब बातें कीजिए. मनोरंजक चीजों को देखिए, पढ़िए सुनिए. किताब, उपन्यास, अखबार, मैग्जीन आदि पढ़ने का शौक हो, तो उसे पढ़िए. गीत-संगीत सुनने का मन हो, तो उसे सुनिए. कुल मिलाकर यह कि आप अपने ध्यान को नकरात्मक चीजों से भटकाए रखिए. देखिएगा कि कुछ ही घंटों में तनाव घबराहट, भय और चिड़चिड़ापन दूर हो जाएगा, लेकिन इस बीच आसपास के डॉक्टर से संपर्क करके उनसे सलाह लेना बहुत ही जरूरी है.

परिजनों से बेझिझक बताएं अपनी परेशानी

उन्होंने कहा कि दुनिया में हर मर्ज का इलाज है और समय रहते अगर व्यक्ति अपनी परेशानी परिवार के लोगों के साथ साझा करता है, तो उसका सही तरीके से इलाज भी संभव है. खासकर, किसी प्रकार की मानसिक परेशानी हो, तो उसे अपने परिजनों और चिकित्सकों से खुलकर बताना चाहिए. अगर कोई यह समझता है कि परेशानी साझा करने के बाद लोग क्या कहेंगे, तो इस झिझक को समाप्त करना ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है.

Also Read: हरिद्वार कुंभ मेला 2021 में फर्जी कोरोना जांच के आरोप में स्वास्थ्य विभाग की सफाई, गलत डाटा फीड करने वालों पर होगी कार्रवाई

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें